राजनांदगांव

सघन सुपोषण अभियान का मिल रहा प्रभावी परिणाम
08-Dec-2021 5:58 PM
सघन सुपोषण अभियान का मिल रहा प्रभावी परिणाम

राजनांदगांव, 8 दिसंबर।  जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों मानपुर, मोहला एवं छुईखदान विकासखंड में गंभीर कुपोषित श्रेणी के बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के उद्देश्य से सघन सुपोषण अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके प्रभावी परिणाम दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की विशेष पहल पर युद्ध स्तर पर सघन सुपोषण अभियान चिन्हांकित विकासखंडों में चलाया गया।

कलेक्टर के सतत मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की कड़ी मेहनत से बच्चे सामान्य श्रेणी में आ गए हैं। इन क्षेत्रों में एनीमिक गर्भवती माताओं को भी पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। मानपुर विकासखंड में 229 बच्चों का चिन्हांकन किया गया था। जिसमें 216 गंभीर कुपोषित बच्चों के वजन में बढ़ोतरी हुई है। इनमें 170 बच्चे गंभीर श्रेणी से मध्यम श्रेणी में आ गए। वहीं 42 बच्चे गंभीर श्रेणी से सामान्य श्रेणी की ओर अग्रसर हुए है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ ही पंचायत स्तर पर तथा सामुदायिक सहभागिता से यह कार्य संभव हो सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news