बेमेतरा

सामूहिक विवाह में 23 जोड़ों ने लिए फेरे
02-Mar-2022 5:34 PM
सामूहिक विवाह में 23 जोड़ों ने लिए फेरे

विधायक छाबड़ा ने नवदंपत्तियों को दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 मार्च।
बेरला में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक शामिल हुए। उन्होंने 23 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिये एव उनके सुखमय, खुशहाल व समृद्ध भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना निर्धन परिवार के बेटियों के लिए एक सौगात है, जिसमें बिना कोई पारिवारिक खर्च के विवाह होता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी खर्च के आसानी से हो। इस सोच के चलते उन्होंने योजनांतर्गत दिए जाने वाली राशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है। जिससे प्रदेश के सभी जिलों में अधिकाधिक संख्या में योजनान्तर्गत विवाह हो रहा है। हमारे विधासनभा क्षेत्र में आज 23 जोड़ा का विवाह का हो रहा है, जिसमें कुसमी, बेहरा, तरालीम, सांकरा आदि गांवों से है। आर्थिक परेशानी के चलते ऐसे परिवार जो खर्चीले विवाह से बचना चाहते हैं, उन परिवारों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह वरदान साबित हो रहा है।

विवाह जीवन में शामिल प्रमुख संस्कारों में से है, विवाह दो परिवारों की मिलन का प्रमुख आधार है, वैवाहिक जीवन में एक दूसरे की सुख-दुख का ख्याल करने के साथ ही विश्वास को कायम रखना चाहिए। सदैव परिवार को आगे ले जाने की दिशा में एक दूसरे का साथ देना चाहिए और आने वाले पीढ़ी को शिक्षा व संस्कारवान बनाने के लिए संकल्पित रहना चाहिए।

इस अवसर पर हीरा वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, भुनेश्वरी पोषण वर्मा सभापति जिला पंचायत, नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत, राजेश दुबे, पूजा टिकहरिहा सभापति जनपद पंचायत, सुनील जैन पार्षद, पुसऊ राम सिन्हा,  ईश्वर सिन्हा, दिलहरन साहू, जीवलाल साहू, सविता हिरवानी, रीना बघेल, चित्रेखा साहू पार्षद, धनजय साहू, विक्की मिश्रा, सौरभ राघव, प्रतीक दुबे, लोकनाथ यादव, राजकुमार, गुड्डू, गोविंदा,  परीक्षित पटेल, मोनल सिन्हा,ऋतिक तिवारी, लिलाराम, हेमनत वैश्णव,जुगरू सिन्हा, विद्यानद बोरकर परियोजना अधिकारी बेरला, खिलावन साहू, मदन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news