बेमेतरा

जिला अस्पताल में नि:शुल्क कर्ण रोग जांच उपचार एवं परामर्श शिविर
09-Mar-2022 4:42 PM
जिला अस्पताल में नि:शुल्क कर्ण रोग जांच उपचार एवं परामर्श शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 9 मार्च। बेमेतरा विश्व श्रवण दिवस पर राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार घोष के निर्देशन तथा सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले के मार्गदर्शन मे जिला चिकित्सालय बेमेतरा में विश्व श्रवण दिवस के उपलक्ष्य पर श्रवण परीक्षण शिविर एवं श्रवण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें डॉ हरबंश सिंग (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ) जिला चिकित्सालय बेमेतरा व श्री गौरव साहू असिस्टेंट ऑडियोलॉजिस्ट के द्वारा शिविर में कान में सुनाई नहीं देना, मवाद, कान के पर्दे आदि समस्या से ग्रसित कुल 28 मरीजों का पंजीयन करवाया जिनका जांच उपचार व दवाई नि:शुल्क प्रदान किया गया साथ ही परामर्श भी दिया गया।

यह शिविर जिला अस्पताल बेमेतरा में 8 मार्च को सुबह 9 से 2 बजे तक रखा गया था। यह आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति बेमेतरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (एनपीपीसीडी) तहत रखा गया था।

 सिविल सर्जन डॉ वंदना भेले ने जानकारी दी कि जिला चिकित्सालय बेमेतरा में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ हरबंस सिह की पदस्थापना हुआ है। संबंधित रोग से पीडि़त रोगी प्रत्येक कार्य दिवस पर अपना ईलाज व परामर्श, ओपीडी समय में आकर करा सकते हैं। इनके आने से अब बेमेतरा क्षेत्र के नाक कान गला संबंधित मरीजों को राहत मलेगी। शिविर में मेट्रन देवजानी शिवारे, अस्पताल प्रबंधक आरती दत्ता के साथ सहयोगी स्टाफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news