बेमेतरा

व्यापमं और अन्य परीक्षाओं में अब नि:शुल्क आवेदन की मिलेगी छूट
10-Mar-2022 3:52 PM
व्यापमं और अन्य परीक्षाओं में अब नि:शुल्क आवेदन की मिलेगी छूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश का बजट पेश किया गया है। बुधवार को जारी किए बजट में जिले मारो चौकी को पुलिस थाना, देवकर व भिभौरी को नया तहसील बनाने समेत अनेकों सौगाते दी है। युवाओं को व्याापमं और अन्य परीक्षाओं में नि:शुल्क आवेदन करने की छूट , कृषि प्रधान जिले होने के नाते न्याय योजना की राशि बढ़ाए जाने से लोगो को लाभ मिलेगा। बजट को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आई है। बजट का जहा कांग्रेसियो व युवाओं ने स्वागत किया है , वही भाजपा व अन्य नेताओं ने निराशावादी बजट करार दिया है।

कल्याणकारी बजट- छाबड़ा
विधायक आशीष छाबड़ा ने बजट को कल्याणकारी होना बताया है और कहा कि सबसे अच्छा बजट है।जिसमे सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। कर्मचारियों की पुरानी मांग को पूरा किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए योजना बनाई गई है। न्याय योजना की राशि बढ़ाया गया है। भिभौरी को उपतहसील से तहसील बनाया जा रहा है। युवाओं के लिए फीस माफ किया गया है। बजट से सभी वर्गों को लाभ होगा, जिसका सभी ने स्वागत किया है।

किसानों का ध्यान रखा- लुकेश
बेमेतरा ब्लाक अध्यक्ष लुकेश वर्मा ने बजट का स्वागत किया है और कहा है कि किसानों के हिट का ध्यान रखने के साथ बेरोजगारों के जेब का भार कम होने वाला बजट घोषित किया है व इसके साथ जिले के लिए कई सौगाते दी गई है।

भार बढ़ाने वाली बजट- ओमप्रकाश
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा है कि आज का बजट प्रदेश को भार देने वाला है, विकास नजर नही आ रही है। निराशा जनक बजट है। वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा है कि पुराने समय मे जिन कार्यो को बजट में लिया गया वही पूरा नही किया गया है। बजट में जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी वैसा नही मिला है।

नौकरी का कोई प्रावधान नहीं- दीपेश
भाजपा नेता दीपेश साहू ने कहा की इस बजट कांग्रेस सरकार 2019 से सत्ता में है, तीन साल से भी अधिक समय बीत चुका है, लेकिन नौकरी के नाम पर दिखावा करने वाली सरकार एक भी युवाओं को उनके योग्यता अनुरूप नौकरी नहि दी है । 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात केवल पोस्टरों व होर्डिंगो में दिखाई देता है। जिनका नियुक्ति की गई है उनकी 3 सालों में भी पदस्थापना नही दी गई है। 2500 रुपये की बेरोजग़ारों जी झूठी घोषणा अब तक पूरी नहीं की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news