बेमेतरा

स्टॉक रिकॉर्ड संधारण में गड़बड़ी, खाद्य विभाग ने 1678 सिलेंडर जब्त किए
11-Mar-2022 4:14 PM
स्टॉक रिकॉर्ड संधारण में गड़बड़ी, खाद्य विभाग ने 1678 सिलेंडर जब्त किए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 मार्च। 
स्टॉक रिकॉर्ड संधारण नहीं करने समेत अन्य गड़बडिय़ों को लेकर खाद्य विभाग ने नवागढ़ के गैस वितरक सिवरिमस इंडेन पर बड़ी कार्रवाई की है।  जिसमें वितरक के गोदाम से 793 नग भरा सिलेंडर और 885 नग खाली सिलेंडर को जब्त किया गया है। फिलहाल जब्त सिलेंडरों को वितरक को सुपुर्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि उज्जवला योजना में भारी अनियमितता की खबर पर कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान के निर्देश पर जिला खाद्य अधिकारी ने तीन  सदस्यी जांच दल को नवागढ़ भेजा, जिसमे एएफओ गितेश मिश्रा, वशिष्ठ प्रताप सिंह और खाद्य निरीक्षक विवेक मिश्रा शामिल है।

जांच टीम को नवागढ़ वितरक कार्यालय में भारी गड़बड़ी मिली। जिसमें स्टॉक रिकॉर्ड का संधारण, गोदाम में होम डिलीवरी के दर पर गैस सिलेंडर की बिक्री, स्टॉक व मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं करना, अग्निशमन यंत्रों को उचित स्थान में नहीं रखना समेत अन्य गड़बडिय़ां पाई गई। रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए जांच टीम ने जिला खाद्य अधिकारी को सौंपी है।

हितग्राहियों को केवाईसी होने पर तुरंत बाटे कनेक्शन
उज्ज्वला योजना में लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल ने ने कलेक्टोरेट में जिले के सभी गैस वितरकों की बैठक बुलाई थी। इस दौरान वितरकों ने नवागढ़ के गैस वितरक की कार्यप्रणाली पर असंतोष जाहिर करते हुए बताया कि दूसरे के कार्यक्षेत्र में अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके अलावा खाद्य अधिकारियों के नाम पर भी अवैध वसूली की शिकायत की गई है।

इस पर जिला खाद्य अधिकारी ने सभी वितरकों को अपने कार्य क्षेत्र तक सीमित रह कर गैस कनेक्शन वितरण करने के निर्देश दिए। अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन को दीगर गैस एजेंसी से ट्रांसफर कराने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए, क्योंकि कई वितरक के द्वारा दूसरे के कार्य क्षेत्र में अतिक्रमण कर गैस कनेक्शन बांटने की लगातार शिकायत मिल रही है।

स्टॉक से संबंधित रिकॉर्ड देने में वितरक के कर्मियों ने जताई असमर्थता
जानकारी के अनुसार जांच में खाद्य विभाग की टीम बुधवार को कार्रवाई के लिए नवागढ़ पहुंची। इस दौरान गैस वितरक कार्यालय और गोदाम में उपस्थित नहीं थे। इसके अलावा उनके इंचार्ज सुनील यादव भी नदारद थे। अधिकारियों ने मौजूद कर्मियों से स्टॉक से संबंधित रिकॉर्ड मांगे, जिसे देने में असमर्थ रहे। इसलिए जांच टीम ने वितरक के कार्यालय और गोदाम में मिले 793 नग भरा सिलेंडर और 885 नग खाली सिलेंडर को जब्त करने की कार्रवाई की। वितरक से स्टॉक के रिकॉर्ड से संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं।

गोदाम लेने पहुंचे ग्राहकों को होम डिलीवरी की दर पर बेचे जा रहे गैस सिलेंडर
जांच टीम ने निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर गैस सिलेंडर की बिक्री करना पाया। जानकारी के अनुसार होम डिलीवरी करने पर एक गैस सिलेंडर का निर्धारित मूल्य 990 रुपए है। वही गोदाम से जाकर लेने पर 27 रुपए कम लिया जाना हैं, लेकिन गोदाम से गैस सिलेंडर लेने पहुंच रहे उपभोक्ताओं से होम डिलीवरी की दर 990 रुपए लिए जा रहे थे। वहीं उपभोक्ताओं को रसीद भी नहीं दी जा रही थी। गैस कार्ड में भी एंट्री नहीं की जा रही थी। यहां जांच दल ने सिलेंडर लेने पहुंचे कई उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए हैं। वितरक के स्टाफ से उपभोक्ताओं की पर्ची लेने पर होम डिलीवरी की दर अंकित पाई गई। स्पष्ट है कि संबंधित वितरक ने उपभोक्ताओं से लूट बचा कर रखी है।

मूल्य सूची का संस्थान में नहीं कर रहे प्रदर्शन
उपभोक्ताओं ने जांच दल से को बताया कि संबंधित वितरक के द्वारा कार्यालय और गोदाम में स्टॉक और मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं किया जाता है। उपभोक्ताओं की शिकायत को जांच दल ने कार्यालय और गोदाम के निरीक्षण में सही पाया। जहां वितरक के द्वारा मौजूद स्टाक और मूल्य सूची का प्रदर्शन जानबूझकर नहीं करना पाया गया, ताकि उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी के दर पर गैस सिलेंडर की बिक्री की जा सके।

अग्निशमन यंत्र गोदाम की जगह कार्यालय में रखे मिले
अग्निशमन यंत्रो का हर साल रिनिवल कराना होता है। जांच दल को रिनिवल सर्टिफिकेट सही मिला, लेकिन अग्निशमन यंत्रों को गोदाम के स्थान पर कार्यालय में रखना पाया गया, जिसे घोर लापरवाही की श्रेणी में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि किसी भी अग्नि दुर्घटना की स्थिति में बचाव के लिए अग्निशमन यंत्रों का उपयोग किया जाता है। सिलेंडर वेयर हाउस में भारी संख्या में भरे गैस सिलेंडर होने की वजह से अग्निशमन यंत्र गोदाम में रखे जाते हैं ,ताकि आपातकालीन स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके।
जिला खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल का कहना है कि जांच दल को जांच के लिए नवागढ़ गैस वितरक के कार्यालय और गोदाम भेजा गया था, लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।
 जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का कहना है कि उज्जवल योजना में गड़बड़ी के लिए लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है, जिसका परिणाम है कि खाद्य विभाग एक टीम गठित कर जांच के लिए नवागढ़ भेजा। हजारों हितग्राहियों को गैस कार्ड नहीं मिलने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news