बेमेतरा

विधायक ने पंचायत भवन का किया लोकार्पण
13-Mar-2022 4:07 PM
विधायक ने पंचायत भवन का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 मार्च।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया(डी) में आयोजित लोकार्पण समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। इस दौरान विधायक ने नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य14 लाख , सुगम सडक़ योजना अंतर्गत बस्ती पहुँच मार्ग 20 लाख , सीसी रोड निर्माण 2.48 लाख रुपए का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सबसे पहले आप सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्र पंचायत बनने की बधाई सहित स्वतंत्र नवीन पंचायत भवन की भी बधाई आप सभी ग्रामवासियो की वर्षो पूरानी मांग ग्राम पंचायत घोटमर्रा से खम्हरीया(डी) को अलग कर स्वतंत्र पँचायत की मांग थी,बड़ी खुशी की बात है ग्राम आज खम्हरीया(डी) को स्वतंत्र पँचायत का दर्जा मिल चुका है, खम्हरीया पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत बन गया है और उससे ज्यादा खुशी की बात है,ऐतिहासिक स्वर्णिम दिन है,स्वत्रंत पँचायत का स्वत्रंत पँचायत भवन बनकर तैयार है जिसका हम सभी ने आज मिलकर लोकार्पण किये है,स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनने के बाद ग्राम के विकास में तेजी आएगी नवीन पंचायत भवन बनने से शासकीय कार्यों में तेजी आएगी, साथ ही ग्राम खम्हरिया नदी के तट पर बसा है बारिश के दिनो मे गांव में जल भराव से काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है, आज आप सभी को बताते हुए प्रसन्नता हो रही है,खम्हरिया(डी) में इस वर्ष के बजट में बाड़ नियंत्रण योजना कार्य  शामिल हो चुका है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में  विकास के कार्य किए जा रहे हैं,प्रदेश की सरकार किसान हितैषी है।

छत्तीसगढ़ राजीव युवा मितान क्लब योजना का उद्देश्य राज्य की युवा प्रतिभाओं को तराशना, उन्हें संगठित करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढऩे में करना है।इसमें प्रदेश सरकार ने 15 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के लिए नए क्लब के गठन और क्लब की गतिविधियों के संचालन के लिए प्रत्येक तीन माह में  25,000 रूपये खर्च किए जाएंगे मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के युवा भारत के सपने को साकार करने इस योजना शुरुआत की है। युवाओं के माध्यम से छतीसगढ़ की संस्कृति, पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को जन - जन तक पहुंचाने व लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी साथ ही जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलानेज्राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनाज्से एक नया अध्याय जुड़ गया है, इस न्याय योजना से भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा लाभ प्रत्येक परिवार को 7 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि, सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी जिसकी पहली किश्त स्वरूप 2 हजार रुपए प्रत्येक हितग्राहियों के खाते में डल चुका है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार पिछले वर्षों में अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह पर सबसे आगे हैं जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को छत्तीसगढ़ की सरकार पूरा कर रही है। साथ ही ग्राम वासियों के मांग अनुरूप विधायक ने सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 2.50 लाख रुपए सहित सुगम सडक़ योजना से 20 लाख रुपए की घोषणा की।

 इस अवसर पर टीआर साहू , हीरा देवी वर्मा,रामेश्वर देवांगन ,मिथलेश वर्मा,प्रवीण शर्मा, केशर सोरी, पदमा नारायण वर्मा सरपंच,कमल वर्मा ,गौरीशंकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी  उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news