बेमेतरा

कई हितग्राही गैस कार्ड से वंचित, कागजों में बांट दिए कनेक्शन, जिपं सदस्य ने कलेक्टर से की शिकायत
14-Mar-2022 2:57 PM
कई हितग्राही गैस कार्ड से वंचित, कागजों में बांट दिए कनेक्शन, जिपं सदस्य ने कलेक्टर से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 मार्च।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अनियमितता समेत अन्य गड़बडिय़ों की जांच को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार गैस वितरक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि लगातार शिकायत के बावजूद संबंधित गैस वितरक मनमानी पर उतारू है। उनके निर्वाचन क्षेत्र ग्राम पेंड्रीतराई समेत अन्य गांवों में नवागढ़ के इंडेन गैस वितरक द्वारा उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन बांटे गए हैं। निर्धारित मापदंडों के तहत प्रत्येक हितग्राही को निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया जाना है, लेकिन संबंधित गैस वितरक मनमानी करते हुए हितग्राहियों से दो-दो हजार रुपए वसूल रहा है । इसके अलावा योजना के हजारों हितग्राहियों को अब तक गैस कार्ड नहीं दिया गया है ।इन हितग्राहियों के गैस सिलेंडर के कालाबाजारी की संभावना है।

गांव जाकर ग्रामीणों से इक_ा कर रहे आवेदन
जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि केवाईसी हो चुके सैकड़ों हितग्राहियों को गैस किट के लिए चक्कर कटवाए जा रहे हैं, कोई ना कोई बहाना कर हितग्राहियों को बैरंग लौटा दिया जा रहा है। ग्राम कंतेली के ग्रामीणों ने बताया कि योजना अंतर्गत आवेदन किए 6 महीने बीत चुके हैं, बावजूद अब तक गैस किट नहीं मिला है। यही हाल ग्राम बावामोहतरा के हितग्राहियों का है। इन ग्रामीणों से नवागढ़ इंडेन गैस वितरक के कर्मियों ने गांव जाकर आवेदन इक_ा किए थे। हितग्राहियों को कागजों में गैस का वितरण किया जा रहा है।

दूसरे के कार्य क्षेत्र में  बांटे हजारों कनेक्शन
जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर को बताया कि नवागढ़ इंडेन गैस वितरक का कार्य क्षेत्र 14 किलोमीटर है, लेकिन 24 किलोमीटर दूर बेमेतरा में दूसरे के कार्य क्षेत्र में अतिक्रमण कर गैस कनेक्शन बांटे गए हैं। जो नियमों के विरुद्ध है। 3 दिन पूर्व गैस वितरकों की बैठक में इसकी शिकायत जिला खाद्य अधिकारी से कई गैस वितरकों की है। इस पर जिला खाद्य अधिकारी ने सभी गैस वितरक को अपने कार्य क्षेत्र में सीमित रह कर गैस कनेक्शन बांटने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई के अभाव में गैस वितरक के हौसले बुलंद है। ग्राम हथमुड़ी में हितग्राहियों से दो-दो हजार रुपए लेने के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news