बेमेतरा

दसवीं में जिले के पांच बच्चों ने प्रदेश के टॉप टेन में बनाया स्थान
15-May-2022 3:25 PM
दसवीं में जिले के पांच बच्चों ने प्रदेश के टॉप टेन में बनाया स्थान

सीजी बोर्ड : 10वीं में बेमेतरा 27वें और 12वीं में 26वें स्थान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई।
छग माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में जिला बेमेतरा में 14190 विद्यार्थी में 13661 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए। बोर्ड द्वारा कुल 13660 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल घोषित किया गया। इसमें कुल 9038 परीक्षार्थी उत्तीर्ण, कुल 729 पूरक घोषित किए गए। जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 66.16 रहा। कक्षा दसवी की परीक्षा में जिला बेमेतरा का 27वां स्थान रहा। हायर सेकण्डरी परीक्षा में जिला बेमेतरा में कुल 10637 परीक्षार्थी में कुल 10426 प्रविष्ठ हुए । कुल 7588 परीक्षार्थी उत्तीर्ण ,कुल 1625 पूरक घोषित किए गए। जिला बेमेतरा का परीक्षाफल 72.89 रहा। कक्षा बारहवी में जिला बेमेतरा का 26 वां स्थान रहा।

 इस वर्ष कक्षा दसवी के मेरिट सूची में जिला बेमेतरा के 5 विद्यार्थी ने स्थान प्राप्त किया। इनमे आलोक साहू ज्ञानोदय पब्लिक बेमेतरा 97.50 स्थान 6वां,  मुस्कान वर्मा न्यू गुरूकुल नवागढ 97.33 स्थान 7वां, रूपेन्द्र शा.हाईस्कूल अर्जुनी 96.83 स्थान 10वां, भाविका सिन्हा ज्ञानोदय पब्लिक बेमेतरा 96.83 स्थान 10वां, नुरिचा साहू स्वा.आत्मानंद बेमेतरा 96.83 10वां स्थान प्राप्त किया।

बिना कोचिंग की पढ़ाई
जिले के आलोक साहू ने कक्षा 10वी में प्रदेश टॉप टेन पर छठवाँ स्थान प्राप्त किया है। वह ग्राम बिलाई के किसान परिवार के आलोक ने बताया कि वह हुनर व तकनीक को लेकर अधिक ध्यान देता है। दिन व रात में जब समय मिले पढ़ता था। गांव में रहकर बगैर कोचिंग के तैयारी की। पिता अशोक ने बताया कि आलोक बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है। माँ रीना ने बताया कि आलोक हमेशा पढऩे के लिए लालयित रहा है।

भाविका को मिला 10वां स्थान
ज्ञानोदय स्कूल की छात्रा भाविका सिन्हा ने कक्षा 10वी में 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवाँ स्थान प्राप्त किया है। छात्रा स्कूल की मेधावी छात्रा में से एक है।


किसान की बेटी ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया
स्थानीय आत्मानंद शिवलाल राठी अंग्रेजी मीडियम स्कूल की कक्षा 10वी की छात्रा ग्राम करचुवा निवासी किसान राजा राम साहू की होनहार बेटी नुरिचा साहू ने प्रदेश के टॉप टेन में 10वा स्थान प्राप्त किया है। नुरिचा कि माँ रमा साहू बताती है कि नुरिचा शुरू से मेधावी छात्रा रही हैं। वह हमेशा एमबीबीएस करने के लिए लक्ष्य लेकर पढ़ाई करती है।


रूपेन्द्र रखते है साइंटिस्ट बनने की चाह
जिले के हाईस्कूल अर्जुनी के छात्र रूपेन्द्र निषाद ने छग के टॉप टेन में आकर जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने 10वी में 96.83 प्रतिशत हासिल किए हैं। खास बात यह है कि गांव के लोगों ने छात्र के घर पहुँचकर उनकी माँ को 10वी की परीक्षा में बेटे का छग के टॉप टेन में आने की जानकारी दी।

वर्तमान में छात्र अपने मामा के गांव तिल्दा गया हुआ है। इनकी माँ ने फोन पर बेटे को टॉप टेन में आने की जानकारी दी। रूपेन्द्र के पिता ग्राम बोरिया के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक थे।
जिनका 10 वर्ष पहले सडक़ हादसे में जान चली गई थी। जिसके बाद माँ ने घर की जिम्मेदारी सम्हालने के साथ गांव में ही मजदूरी कर बेटे की आगे की पढ़ाई कराई।बेटे ने अपनी काबिलियत के दम पर माँ के सपने को पूरा किया। रूपेन्द्र दिन में 5-6 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करता है।

सरकारी स्कूल दाढ़ी में पढऩे वाला विमल जिले में अव्वल
छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के 12वी बोर्ड की परीक्षा में शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय दाढ़ी के विमल कुमार सिन्हा गणित संकाय से 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं गांव का न रोशन किया है। विमल का परिवार किसान होने की वजह से अपने माता-पिता के साथ खेतों के काम करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के फलस्वरूप मुझे यह उपलब्धि हासिल हुई है। आगे प्रवेश परीक्षा उतीर्ण कर कम्प्यूटर साइंस से इंजीनियर बनना चाहता है। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिह बंजारे ने घर जाकर 12वी के टॉपर को गिफ्ट किया स्मार्ट फोन दिया आशीर्वाद।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news