बेमेतरा

कहीं स्कूल बंद मिले तो कहीं शिक्षक नदारद, होगी कार्रवाई
24-Jun-2022 6:49 PM
कहीं स्कूल बंद मिले तो कहीं शिक्षक नदारद, होगी कार्रवाई

डीईओ ने किया जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 24 जून।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कल विकासखण्ड नवागढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला हाथाडांड़ू, प्राथमिक शाला जूनाडांड़ू, नवागांव (ब), खैरी, छेरकापुर, खपरी, समेसर, झाल, पूर्व माध्यमिक शाला हाथाडांडू, समेसर, झाल विकासखण्ड बेमेतरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोलिया तथा प्राथमिक शाला चारभाठा का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला हाथाडांडू के अनिल कुमार जांगड़े सहा.शि. एवं सुचित्रा निषाद सहा.शिक्षक निर्धारित विद्यालयीन समय पर अनुपस्थित पाए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हाथाडांडू में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था उपयुक्त नहीं पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा द्वारा व्यवस्था में सुधार करते हुए गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश प्रधान पाठक को दिए गए।

शासकीय प्राथमिक शाला जूनाडांडू के निरीक्षण के दौरान पाठकान के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि टेकराम साहू शिक्षक दो दिवस से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। शासकीय प्राथमिक शाला खैरी में निरीक्षण के दौरान किसी भी कक्षा में अध्यापन कार्य होते नहीं पाया गया इस पर शिक्षक किशोर देवांगन को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कक्षाध्यापन हेतु निर्देशित किया गया। डीईओ मिश्रा के द्वारा विद्यालय के बच्चों से उनकी कक्षा के अनुरूप सवाल पूछे गए बच्चों में कक्षानुरूप दक्षता में कमी पाई गई। 

उपस्थित शिक्षकों को बच्चों में कक्षा के अनुरूप दक्षता को प्राप्त करने हेतु उचित प्रयास किए जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला समेसर में सभी शिक्षक कक्षा में न होकर बाहर प्रांगण में बैठे पाए गए जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। 

शासकीय प्राथमिक शाला खपरी के शिक्षक जय प्रकाश सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। शासकीय प्राथमिक शाला झाल एवं पूर्व माध्यमिक शाला झाल में प्रात: 11.15 बजे बच्चों को छूट्टी दे दी गई थी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित समय तक विद्यालय संचालक हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोलिया एवं शासकीय प्राथमिक शाला चारभाठा बंद पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा द्वारा सभी अनुपस्थित शिक्षकों को, बंद पाए गए विद्यालयों एवं निर्धारित विद्यालयीन समय के पूर्व बंद विद्यालयों के प्रधान पाठकों को, कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news