बेमेतरा

युवक को कच्ची शराब बनाते पकड़ा, जुर्म दर्ज
02-Oct-2022 9:03 PM
युवक को कच्ची शराब बनाते पकड़ा, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 अक्टूबर। नवागढ़ पुलिस ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को कच्चे शराब के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपी से शराब बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला बर्तन व अन्य सामान बरामद किया गया। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिला कि ग्राम मोतिमपुर में भुवन अंचल अपनी बाडी में अवैध रूप  से गुड का देशी कच्ची शराब बिक्री करने हेतु बना रहा है कि सूचना पर थाना नवागढ स्टाफ गवाहों के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को गुड का देशी कच्ची शराब बनाते पकडा गया।

जिसमें आरोपी भुवन अंचल (30) के कब्जे से शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन, बिक्री के उद्देश्य से छोटे छोटे 16 पॉलिथिन में भरी हुई देशी शराब कीमती करीबन 1400 रुपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यावाही की जा रही।

इसी प्रकार एक और मामले में थाना बेमेतरा एवं चौकी मारो पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कुसमी का पवन कुमार पाठक एवं ग्राम अमलडीहा का बिरेन्द्र लहरिया अमलडीहा लोहडगिया मोड बरगद पेड के पास आम जगह पर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना बेमेतरा एवं चौकी मारो स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। जिसमें आरोपी पवन कुमार पाठक (50) साकिन कुसमी व बिरेन्द्र लहरिया (30) साकिन अमलडीहा चौकी मारो थाना नांदघाट के कब्जे से जुमला 45 पौवा देशी मसाल,प्लेन शराब कीमती 5,360 रूपये एवं बिक्री रकम 830 रूपये, कुल  रकम 6,190 रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जब्त कर कार्यावाही किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news