राजनांदगांव

पदांकन सूची के खिलाफ 4 को धरना
03-Nov-2022 2:25 PM
पदांकन सूची के खिलाफ 4 को धरना

राजनांदगांव, 3 नवंबर।  जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजनांदगांव द्वारा पदोन्नति के अनियमितापूर्ण और नियम विरूद्ध पदांकन के खिलाफ सभी विकासखंडों के प्रभावित और पीडि़त शिक्षक आगामी 4 नवंबर को जिला कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रभावित एवं पीडि़त सहायक शिक्षकों के पक्ष में विभिन्न शिक्षक संगठन एक साथ आ गए हैं। जिसमें शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू एवं छग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश रामटेके के संयुक्त नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के समस्त विकासखंडों के साथ ही नवीन जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई एवं मोहला-मानपुर-चौकी के प्रभावित एवं पीडि़त सहायक शिक्षक पदोन्नति पदांकन निरस्त करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे।

नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव कार्यालय द्वारा जारी सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक पदोन्नति सूची में कई तरह की त्रुटियों और अनियमितता के कारण इसे निरस्त करने जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु आज पर्यन्त तक अधिकारियों के द्वारा प्रभावित पीडि़त शिक्षकों के हित मे निर्णय नहीं आया है। सूची में भेदभाव के कारण शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है। इस संबंध में शिक्षको ने व्यक्तिगत आवेदन भी विभागीय अधिकारियों को दिया है।

शिक्षक नेता अजय कड़व नेे बताया कि वर्तमान में पदोन्नति प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। जैसे वरिष्ठता सूची का प्रकाशन ही नहीं हुआ है, बल्कि पूर्व मे जारी सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को लेकर दर्ज कराई आपत्तियों का निराकरण किए बिना ही पदोन्नति आदेश जारी किया है। जबकि निराकरण पश्चात पुन: वरिष्ठता सूची का प्रकाशन अनिवार्य है। उक्त जानकारी छन्नूलाल साहू द्वारा दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news