राजनांदगांव

लहर गंगा की प्रस्तुति ने बांधा समा
03-Nov-2022 4:40 PM
लहर गंगा की प्रस्तुति ने बांधा समा

 ई-जिला प्रबंधक राजनांदगांव सौरभ मिश्रा पुरस्कृत 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 नवंबर।
  छत्तीसगढ़ राज्य के 22वें स्थापना दिवस पर खुशी और उत्साह के माहौल में राज्योत्सव का आयोजन स्टेट हाई स्कूल में किया गया। राज्योत्सव के अवसर पर लहर गंगा सांस्कृतिक दल ग्राम धनेली जिला बालोद द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनूठी प्रस्तुति ने समां बांध दिया। 

लहर गंगा की बेजोड़ प्रस्तुति ने पूरे माहौल को छत्तीसगढ़ की लोककला प्रस्तुति से महका दिया। दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया और तालियां बजाकर उनकी प्रस्तुति को सराहा। कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा लहर गंगा के निर्देशक पुरानिक साहू का शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। 

राज्योत्सव पर जिले के विभागों द्वारा अपनी महत्वपूर्ण विभागीय योजनाओं का 20 स्टाल लगाकर प्रदर्शन किया गया। स्टालों का अवलोकन मुख्य अतिथि  विधायक दुर्ग (शहर) अरूण वोरा, महापौर हेमा देशमुख, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार के साथ-साथ प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। 

स्टाल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पुलिस विभाग, द्वितीय स्थान जिला पंचायत (रीपा), तृतीय स्थान शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया। उन्हें कलेक्टर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। स्टालों में रखे गए उत्पादों के विक्रय से स्वसहायता समूहों को 1 लाख 12 हजार 720 रुपए की राशि भी प्राप्त हुई। सी-मार्ट राजनांदगांव को प्रदेश में विक्रय में प्रथम रहने में विशेष कार्य करने के लिए ई- जिला प्रबंधक राजनांदगांव सौरभ मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। 

राज्योत्सव एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति थीम पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बुचाटोला जनपद छुरिया ने प्रथम, ग्राम पंचायत सांकरा डोंगरगढ़ ने तृतीय जनपद राजनांदगांव ने द्वितीय, ग्राम पंचायत मुसराकला जनपद ने स्थान प्राप्त किया। ग्राम पंचायत कोकपुर जनपद डोंगरगांव तथा बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा जनपद राजनांदगांव को भी सराहा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news