दन्तेवाड़ा

आस्था विद्या मंदिर में चोरी
08-Nov-2022 4:33 PM
आस्था विद्या मंदिर में चोरी

मुख्य आरोपी पकड़ाया, 2 की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 8 नवंबर।
दंतेवाड़ा के जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर में  इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों की चोरी को मुख्य सूत्रधार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, वहीं शेष 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 ज्ञात हो कि आस्था विद्या मंदिर से 25 अक्टूबर की रात्रि को 1 एलसीडी टीवी, 2 प्रिंटर,1 सीपीयू, 1 होम थिएटर और 1 सीसीटीवी हार्ड डिस्क चोरों ने पार कर दिया था। संस्था के प्राचार्य गोपाल पांडे ने पुलिस थाना गीदम में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई। गीदम पुलिस ने उक्त घटना में अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर आरोपियों की छानबीन शुरू की। जिसमें पुराने आरोपी महेंद्र गुप्ता उर्फ शक्तिमान (28) घटना उपरांत से ही नजर नहीं आया। पुलिस ने महेंद्र गुप्ता की सरगर्मी से तलाश की। जिसमें उसका लोकेशन जगदलपुर पाया गया। पुलिस ने उसकी घेराबंदी की।

जगदलपुर के सूरी इंटरनेशनल होटल के समीप आरोपी को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया।  महेंद्र गुप्ता से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने आस्था विद्या मंदिर में चोरी की वारदात को स्वीकार किया। पुलिस द्वारा शेष 2 आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है

बरामद की सभी सामग्रियां
आरोपी के कब्जे से एलसीडी टेलीविजन और प्रिंटर बरामद किया गया। अन्य सामग्रियों को उसके दो साथियों ने रख लिया था।वही सीसीटीवी की हार्ड डिस्क को आरोपियों ने नष्ट कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर दोपहिया, लोहे की रॉड और जैक राड भी बरामद कर लिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news