राजनांदगांव

घरेलू सामान के आड़ में रकम दोगुना का झांसा
06-Dec-2022 1:01 PM
घरेलू सामान के आड़ में रकम दोगुना का झांसा

निगम आयुक्त ने एसपी से कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, संचालक को सीएसपी ने किया तलब
‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर।
शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में एक घरेलू सामान के आड़ में रकम दोगुना का झांसा देकर कथित चिटफंड कंपनी चलाने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि खुलेआम दुकान संचालक लोगों को 12 दिन के भीतर रकम दोगुना करने का आफर दे रहा है। वहीं घरेलू उपयोग के सामानों में बाजार भाव की तुलना में 40 से 45 प्रतिशत  छूट दी जा रही है। यह पूरा मामला व्यापारिक लेनदेन के लिहाज से संदिग्ध हो गया है। आयुक्त ने एसपी को पत्र लिखकर संचालक के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक तुलसीपुर में हाल ही के दिनों में अम्मन ट्रेडर्स एंड आर्डर सप्लायर्स नामक  व्यापारिक प्रतिष्ठान में खुलेआम घरेलू सामान बेचने के आड़ में चिटफंड कंपनी चलाया जा रहा है। यह जानकारी नगर निगम के अफसरों तक पहुंच गई। आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मामले में कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है। उधर एसपी ठाकुर ने भी सीएसपी अमित पटेल को मामले की छानबीन करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को व्यापारिक कारोबार के तरीके पर शक है। जानकारी मिली है कि 12 दिनों के भीतर लोगों को रकम दोगुना करने का भी झांसा दिया जा रहा है। दुकान संचालक मूलत: हैदराबाद का बाशिंदा है। ऐसे में पुलिस ने उसकी पृष्ठभूमि की पड़ताल शुरू कर दी है। सीएसपी अमित पटेल ने पूछताछ के लिए संचालक को तलब किया है। घरेलू सामान बेचने के नाम पर अनुमति ली गई थी। इस कारोबार के आड़ में लोगों से राशि भी जमा कराए जाने की खबर है। पुलिस को ऐसे ग्राहकों की तलाश है, जिन्होंने रकम दोगुना करने के झांसे में आकर अपनी राशि निवेश किया है। इधर दिनदहाड़े चल रहे इस व्यापार से लोग हैरान हैं कि दीगर क्षेत्र से आए व्यापारी ने रकम दोगुना करने का जाल आसानी से फैला लिया। सीएसपी अमित पटेल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। व्यापार संबंधित दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।


आगरा बाजार के नाम से पहले मची थी लूट
शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में एक बार फिर अम्मन ट्रेडर्स एंड आर्डर सप्लायर्स द्वारा राशि दोगुना किए जाने के मामले में करीब 15 साल पुराने आगरा बाजार की याद दिला दी। आगरा बाजार द्वारा शहर के लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया गया। जिसमें राजनीतिक, गैर राजनीतिक व्यक्तियों के अलावा अफसर भी रकम दोगुना करने के झांसे में अपना नुकसान करा बैठे। उस दौरान भी सस्ते दाम पर लोगों को सामान देने का ऑफर दिया गया। शुरूआत में रकम दोगुनी कर लोगों को आगरा बाजार के संचालक ने फायदा पहुंचाया। लोगों का भरोसा जीतने के बाद अचानक एक बड़ी राशि लेकर संचालक रफूचक्कर हो गया। जिसका आज पर्यन्त पता नहीं चला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news