दन्तेवाड़ा

आयरन कप: दूसरे दिन चरौदा व बालाघाट ने जीते मैच
15-Dec-2022 9:54 PM
 आयरन कप: दूसरे दिन चरौदा व बालाघाट ने जीते मैच

अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 दिसंबर।
लौह नगरी बचेली के केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में चल रहे अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियेागिता के दूसरे दिन गुरुवार को दो मैच खेले गये।

पहला मैच डायमंड रॉक बालाघाट व बचेली रेबल्स क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें बचेली ने पहले गोल दागकर 1-0 की बढ़त बनाई, दूसरे हाफ में बालाघाट की टीम ने 1 गोल मारकर मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया। पेनाल्टी शूट आउट में बालाघाट ने 4-3 से मैच जीत लिया, वहीं दूसरा मैच बीएमवाय चरौदा भिलाई एवं फुटबॉल एकेडमी जगदलपुर के मध्य खेला गया, जिसमें 2-0 से चरौदा की जीत हुई।

पहले दिन हुए मैच में ईलाइट एफसी रायपुर ने एसआरकेएफसी विशाखापट्नम को 5-1 से करारी शिकस्त दी। मैच के मुख्य निर्णायक उमाशंकर, दीपक, सहायक रोहित ठाकुर, टेमन साहू, विशाल प्रजापति, मैच कमीशनर रूपक मुखर्जी है।

गौरतलब है कि बचेली रेबल्स फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में 14 से 21 दिसंबर तक अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 14 टीमें भाग ले रही हैं। बचेली किंरदुल के अलावा रायपुर, विशाखपट्टनम, भिलाई, जगदलपुर, बिहार, मुंबई, झारखंड, कोलकाता, नारायणपुर, केरल की टीमें हैं, जिन्हें दो पूल में बंाटी गई है। फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा। मैच को लेकर नगर के फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news