दन्तेवाड़ा

बारसूर का तालाब होगा आकर्षण का केंद्र
16-Dec-2022 2:53 PM
बारसूर का तालाब होगा आकर्षण का केंद्र

दंतेवाड़ा, 15 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा जिलेे के ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण और संवर्धन की मुहिम छेड़ी गई है जिससे जिले को पर्यटन के नक्शे पर नई पहचान मिल सके। इसी तारतम्य में बुधवार को कलेक्टर विनीत नंदनवार ने विकासखण्ड गीदम अंतर्गत नगर पंचायत बारसूर स्थित बूढ़ा तालाब का निरीक्षण किया। तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री की घोषणा
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बूढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की थी। जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत बारसूर स्थित बूढ़ा तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सौंदर्यीकरण के तहत तालाब में घाट निर्माण, स्ट्रीट लाईट पोल, चेकर टाइल्स लगाये जाएंगे। इसके अलावा तालाब के आसपास पौध रोपण से लेकर अन्य कार्य किये जायेंगे। जिससे सुबह और शाम के दौरान स्थानी नागरिक आनंद पूर्वक टहल सकें। इस तालाब के सौंदर्यीकरण से स्थानीय लोगों को स्वच्छ वातावरण का लाभ मिलेगा। इस दौरान गीदम सीईओ अमित भाटिया और मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ ललित प्रमुख रूप से मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news