दन्तेवाड़ा

दो महिला नक्सलियों का समर्पण
16-Dec-2022 9:31 PM
 दो महिला नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा,16 दिसंबर।
शुक्रवार को दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान अंतर्गत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।  दो महिला हार्डकोर नक्सलियों ने डीआईजी कमलोचन कश्यप,  सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष घर वापसी की।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा नक्सली संगठन में कार्यरत सदस्यों से आत्मसमर्पण की अपील की जा रही है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ सकें। 

इसी कड़ी में कांगेर घाटी एरिया कमेटी अंतर्गत महुपदर एलओएस सदस्या हिड़मे उर्फ रामे करटामी ने आत्मसमर्पण किया। रामे  पुलिस और नक्सलियों की विभिन्न मुठभेड़ में शामिल थीं। इसके फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

इसी कड़ी में कांगेर घाटी एरिया कमेटी अंतर्गत केएएमएस टीम सदस्या मंगली कोवासी ने भी पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सली लीडर भी विभिन्न मुठभेड़ में शामिल थीं।

उल्लेखनीय है कि घर वापस आइए अभियान अंतर्गत कुल 544 नक्सलियों ने घर वापसी की है, इनमें 142 इनामी नक्सली शामिल है। इस दौरान कमांडेंट 230 वीं बटालियन दिनेश चंदेल और अनुविभागीय अधिकारी गोविंद दीवान मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news