दन्तेवाड़ा

केंद्रीय विद्यालय बचेली में वार्षिक खेलकूद
19-Dec-2022 4:42 PM
केंद्रीय विद्यालय बचेली में वार्षिक खेलकूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 19 दिसंबर।
केन्द्रीय विघालय बचेली का वार्षिक खेलकूद दिवस 18 दिसंबर को हॉकी ग्राउंड में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक (कार्मिक)धर्मेंद्र आचार्य व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति केंद्रीय विद्यालय बचेली के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम शुरू हुआ।

केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एम केरकेट्टा व अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने मुख्य अतिथि की स्वागत की एवं स्काउट के बच्चों द्वारा उन्हें सलामी दी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा झंडा रोहण के साथ खेलकूद दिवस का शुभारंभ किया व प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। कक्षा 11 व12वीं के छात्राओं द्वारा एक शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया।

दिनभर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए व प्रांगण में उपस्थित सभी बच्चों व अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय बचेली की तरफ से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।इस वर्ष 2022 में केंद्रीय विद्यालय बचेली के 5 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद में प्रतिनिधित्व किया है जो कि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में खेलकूद शिक्षक अनूप कुजूर, अंकुश बाघ, ओमप्रकाश उरैती, अतुल वाणी, सतीश विश्कर्मा, चन्द्र शेखर यादव व कृष्ण सिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन तारा बाघ एवं माधव सिंह सोलंकी द्वारा किया गया। एम अंजया के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news