दन्तेवाड़ा

बचेली में नवीन ग्राम बनाने दावा आपत्ति
05-Jan-2023 2:59 PM
बचेली में नवीन ग्राम बनाने दावा आपत्ति

दंतेवाड़ा, 5 जनवरी। छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 68.71 एवं 73 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने नगर पालिका परिषद बड़े बचेली से पृथक 4 वार्ड महात्मा गांधी वार्ड अंतर्गत बड़े पारा,शहीद वीर नारायण वार्ड अंतर्गत पांडू पारा, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड अंतर्गत तामो पारा, सुभाष चंद्र वार्ड अंतर्गत चालकी पारा, मांझी पारा, कोवा पारा, पटेल पारा, पुजारी पारा, महरा पारा, काया पारा, कुम्हार पारा कुल 11 पारा सम्मिलित है, जिनकी जनसंख्या 1711 है। विभाजन के पश्चात् नवीन ग्राम बड़े बचेली ग्रामीण कुल खसरा संख्या 1983 कुल रकबा 1495.163 हे., नगर पालिका बड़े बचेली कुल खसरा संख्या 828 कूल रकबा 494.449 हो गया है। अधिसूचना प्रकाशित होने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर किसी को कोई आपत्ति एवं दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो वह उक्त दावा आपत्ति ’’नगर पालिका परिषद बड़े बचेली के कार्यालय’’ में या अधीक्षक भू- अभिलेख दंतेवाड़ा के प्रथम तल में कक्ष क्रमांक 155 में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्रस्तुत कर सकते है। उक्त निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news