महासमुन्द

श्री मारुति महायज्ञ के लिए धरती पूजन
11-Mar-2023 3:01 PM
श्री मारुति महायज्ञ के लिए धरती पूजन

6 अप्रैल से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा महायज्ञ

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 मार्च।
आगामी छह अप्रैल से शहर के दादाबाड़ा में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय श्री मारूति महायज्ञ के लिए शुक्रवार को विधि विधान से पं. पंकज महाराज के सानिध्य में मुख्य यजमान संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर व उनकी पत्नी निर्मला चंद्राकर ने धरती पूजन किया। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य व नगरवासी मौजूद थे जिन्होंने मां धरती व मुख्य खंभ का पूजन किया। इस दौरान सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया।

शुक्रवार की सुबह शहर के दादाबाड़ा में श्री मारुति महायज्ञ के लिए धरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित था। जिसमें नगर पुरोहित प.ं पंकज महराज के सानिध्य में धरती पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य यजमान के रूप में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर व उनकी पत्नी निर्मला चंद्राकर की उपस्थिति में विधि विधान से महायज्ञ के लिए पूजा अर्चना की गई। बाद इसके श्री मारुति महायज्ञ की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने जिम्मेदारी तय की गई।

साथ ही यज्ञ मंडप, प्रवचन मंडप, भंडारे को लेकर भी समिति के सदस्यों के बीच चर्चा हुई। बताया गया कि यहां 21 कुंड का निर्माण होना है जिसमें सौ जोड़ा यज्ञ में शामिल होंगे। धरती पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, डा. रश्मि चंद्राकर,  सेवनलाल चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, बाबूलाल साहू, राजेश लूनिया, नुकेश चंद्राकर, जागेश्वर चंद्राकर, ढेलू निषाद, जसबीर ढिल्लो, हार्दिक सोना, राजू यादव, गोविंद साहू के अलावा सैकड़ों लोग आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news