राजनांदगांव

38 गांव के उपभोक्ताओं के मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति
26-Mar-2023 2:57 PM
38 गांव के उपभोक्ताओं के मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

बम्हनीचारभांटा में 33/11 केव्ही उपकेंद्र ऊर्जीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा डोंगरगढ़ संभाग के छुरिया उपसंभाग अंतर्गत ग्राम बम्हनीचारभांटा में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजनांतर्गत 2 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का ऊर्जीकरण राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम के करकमलों द्वारा किया गया।  

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा, कार्यपालन अभियंता एनके साहू, एसके चन्द्राकर, सहायक अभियंता दिनेश कुमार चतुर्वेदी, प्रशांत पांसे, अशोक कुमार द्विवेदी सहित लाइन कर्मचारी उपस्थित हुए। इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले तीन 11 केव्ही फीडरों यथा बम्हनीचारभांटा, बीजेपार एवं बेन्दाड़ी के माध्यम से बम्हनीचारभांटा सहित 38 ग्रामों के 6825 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा सुनिश्चित हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता एनके साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 10 किमी 33 केव्ही एवं 4.50 किमी 11 केव्ही की नई लाइन सृजित की गई है। डोंगरगढ़ संभाग के अंतर्गत छुरिया विकासखंड के ग्राम बम्हनीचारभांटा में नवनिर्मित इस 33/11 केव्ही  उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से 38 ग्रामों के लगभग 6825 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news