महासमुन्द

ईटीआई की12वीं वार्षिक ट्रेड परीक्षा के लिए दल गठित
08-Apr-2023 3:28 PM
ईटीआई की12वीं वार्षिक ट्रेड परीक्षा के लिए दल गठित

महासमुंद, 8 अप्रैल। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हायर सेकेण्डरी एवं आईटीआई की संयुक्त अध्यापन योजना में 12वीं विद्यार्थियों की वार्षिक ट्रेड परीक्षा जिले के महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा और सरायपाली शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कल 6 अप्रैल से शुरू हुई है, जो 17 अप्रैल 2023 तक चलेंगी।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने उस परीक्षा के सुचारू संचालन और अनुचित साधनों के प्रयोग नकल पर रोक लगाने हेतु उडऩदस्ता दल गठित किया है।

 यह उडऩदस्ता परीक्षा केन्द्र में निर्धारित तिथियों में सम्पन्न होने वाली परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। उडऩदस्ता में आईटीआई महासमुंद के लिए नायब तहसीलदार सूरज बंछोर और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लीलाधर साहू, बागबाहरा के लिए नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के के वर्मा, पिथौरा आईटीआई केन्द्र के लिए नायब तहसीलदार देवेन्द्र नेताम और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर तथा सरायपाली आईटीआई केन्द्र के लिए नायब तहसीलदार रामलखन चौहान एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद मांझी और देवनारायण दीवान को नामांकित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news