महासमुन्द

कल 8-9 घंटे विलम्ब से चली तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस
18-Apr-2023 2:38 PM
कल 8-9 घंटे विलम्ब से चली तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस

महासमुंद,18 अप्रैल। मंगलवार को तिरुपति से बिलासपुर जाने वाली एक्सप्रेस सोमवार को करीब 8-9 घंटे विलम्ब से चली। बीते रविवार से दो दिन के लिये रद्द की गई पैसेंजर  मंगलवार से नियमित रूप से चलने की जानकारी रेलवे के सूत्रों ने दी है।

ओडिशा के दो स्टेशनों में हरिशंकर रोड एवं रायगड़ा रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ने अपने कार्य के लिये रविवार एवं सोमवार को ब्लॉक लिया था। जिसके चलते ट्रेन नं. 08527 रायपुर- विशाखापट्टनम एवं ट्रेन नं. 08528 विशाखापट्टन पेसैंजर स्पेशल रद्द की गई थी। आज 18 अप्रैल से रद्द की गई उक्त ट्रेनों का संचालन समय पर प्रारंभ कर दिया जायेगा।

दो दिनों तक दोनों दिशा की पेसैंजर के नहीं चलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कल सुबह 6 बजे के बाद ओडिशा जाने वाली एक भी गाड़ी यात्रियों को नहीं मिली। वैसे दोपहर 1 बजे तिरूपति से बिलासपुर जाने वाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8-9 घंटे देरी से चली।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि रायगड़ा में एवं हरिशंकर रोड के पास रेल लाइन का कार्य चल रहा है, इसलिए कल शाम 5.15 बजे विशाखापट्टनम से घंटों लेट चली तिरूपति एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली जाने वाली समता सुपरफास्ट नहीं होने के कारण दोपहर वाली साप्ताहिक एकमात्र तिरूपति-बिलासपुर काफी विलम्ब से चली। इससे यात्री सडक़ मार्ग से बस आदि वाहनों में सफर करने विवश हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news