महासमुन्द

बेरोजगारी भत्ता: 3382 युवाओं ने दिए आवेदन 1019 आवेदनों का सत्यापन
18-Apr-2023 2:57 PM
बेरोजगारी भत्ता: 3382 युवाओं ने दिए आवेदन 1019 आवेदनों का सत्यापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 अप्रैल।
महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत 13 अप्रैल तक 3382 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिनके सत्यापन का काम क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है। ताकि युवाओं को ज्यादा भटकना न पड़े।

महासमुंद जिले में 3382 युवाओं ने आवेदन किया है। जिसमें 1019 आवेदनों का सत्यापन किया गया। इनमें से 472 आवेदन स्वीकृत हुए। इन सभी पात्र आवेदनों की एंट्री पोर्टल में की गई।

ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है। जिले के सभी विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देख रेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है।

मालूम हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवकए युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे दिए गए उनके बैंक खाते में जाएगा।

बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हितग्राहियों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता भी दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने आवेदक के पूरे परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। परिवार से तात्पर्य पति, पत्नी, 18 वर्ष से कम आयु के आश्रित बच्चे और आश्रित माता-पिता से है। इच्छुक आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news