महासमुन्द

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण : जिले में अब तक 2 लाख परिवारों का सर्वेक्षण
18-Apr-2023 3:00 PM
सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण : जिले में अब तक 2 लाख परिवारों का सर्वेक्षण

  30 अप्रैल तक चलेगा सर्वेक्षण का कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 18 अप्रैल। महासमुंद जिले में अब तक 1 लाख 93 हजार 13 परिवारों का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया जा चुका है। बीते एक अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुए सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण में का काम शुरू हुआ था।

समाचार लिखे जाने तक ताजा जानकारी के अनुसार सर्वाधिक सर्वेक्षण पिथौरा में 39 हजार 871 परिवारों का हुआ है।

 इसी प्रकार सरायपाली में 39 हजार 073, महासमुंद में 38 हजार 448,  बागबाहरा में 38 हजार 075 और बसना के ग्रामीण क्षेत्रों में में 37 हजार 546 परिवारों का सर्वेक्षण टीम द्वारा सर्वेक्षण

किया जा चुका है।

महासमुंद जिले में कुल 2 लाख 84 हजार 540 परिवारों का सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण किया जाना है। इसमें बागबाहरा के 53 हजार 833, बसना के 54 हजार 046, महासमुंद के 58 हजार 875, पिथौरा के 64 हजार 862 और सरायपाली विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के 52 हजार 924 परिवार शामिल हंै।

जिले के 551 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण के लिए 135 सुपरवाईजर, 1476 प्रगणक की ड्यूटी लगाई गई है। जो जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-.घर जाकर प्रपत्र, एप्प के माध्यम से सर्वे का काम कर रहे हैं।

यह कार्य आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा। सर्वेक्षण में विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही भी नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे। हितग्राहियों को पात्रता के अनुसार योजना का पूरा लाभ मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news