महासमुन्द

अंबेडकर जन्म समारोह: झांकी भी निकाली
18-Apr-2023 3:03 PM
अंबेडकर जन्म समारोह: झांकी भी निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चौहान सेना के नेतृत्व में भीम आर्मी, भीम रेजीमेंट,सर्व आदिवासी समाज,रविदास समाज,मरार समाज,सारथी समाज,आंबेडकर सेवा समिति और एसटी एससी ओबीसी महासभा, मेहर समाज के संयुक्त तत्वावधान में संविधान निमार्ता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव कुटेला में धूमधाम से मनाया गया। बाबा साहेब की भीम यात्रा कुटेला स्कूल के ग्राउंड से निकलकर जयस्तंभ चौक से होते हुए थाना चौक, पतेरापाली से अंबेडकर नगर पहुंची, जहां डॉ अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब को याद किया गया। पुन: यात्रा अंबेडकर नगर से निकलकर बस स्टैंड होते हुए वापस कुटेला स्कूल मैदान पहुंची। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चातुरी डिग्रीलाल नंद ने

कार्यक्रम में उपस्थित मरार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र नायक और जिलाध्यक्ष अनंत पटेल ने कहा कि बाबा साहेब के नक्शे कदम पर चल कर समाज को नई दिशा प्रदान किया जाएगा। राजकुमार जांगड़े ने समाज को नशापान से दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम में सतनामी समाज से रामलाल लहरे और शंकर लहरे, भीम रेजीमेंट से झनक मिरी, सारथी समाज से ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सागर, लोकनाथ बारी, खीरचंद बारी,उदयलाल चौहान, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चौहान सेना केंवरा चौहान,कैलाशो चौहान, नीलाराम दिरही, नरेश भास्कर,नरेंद्र चौहान, हेमचंद हंसा, अंकुश, कैलाश तांडी, कस्तूरी चौहान, शशिकांत चौहान, ओमप्रकाश चौहान, हितेश चौहान उपस्थित थे।

इस दौरान बालक बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, कविता और भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बागबाहरा से भाजपा नेत्री मोनिका ने साहू ने सभा को संबोधित करते हुए समाज में सामाजिक समानता लाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा कार्यक्रम को अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष रामनाथ चौहान, बागबाहरा से मेहर समाज से प्यारे लाल मिर्धा, छत्तीसगढिय़ा क्रांतिसेना से जागेश भारद्वाज, बामसेफ  से श्रीलाल कोसले, उज्जवल कोसले, निर्मल नाग और दिज्जेंद्र कुर्रे ने भी संबोधित किया।

उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ चौहान सेना प्रदेश महासचिव रूपलाल नंद, आनंद जगत, जीवन जगत, नरेश्वर चौहान सेना बागबाहरा, लक्ष्मीनारायण चौहान जिलाध्यक्ष चौहान सेना सारंगढ़, टिया चौहान ब्लॉक अध्यक्ष चौहान सेना सारंगढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में टिक्कू ठाकुर, गंगाराम पटेल, आनंद चौहान, आनंद प्रभाकर, अनंत चौहान, अनुरोध चौहान, सी एल टंडन, वंदन जांगड़े का विशेष सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news