महासमुन्द

अब 25 तक कर सकते हैं आवेदन
19-Apr-2023 2:50 PM
अब 25 तक कर सकते हैं आवेदन

महासमुंद,19अप्रैल। अनुविभाग सरायपाली अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया था। समर्पित 25 ग्राम पंचायतों की उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना था। जिसके नवीन आबंटन के लिए पूर्व में 10 मार्च 2023 को आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन सरायपाली विकासखण्ड की 25 ग्राम पंचायतों से नहीं हुए है। पुन: की गई है।   बोडेसरा, कंवरपाली, नवागढ़  डूडूमचुंवा, मोहनमुड़ा, कोसमपाली, बिजातीपाली, सरायपाली शहरी 03, सरायपाली शहरी 04, सरायपाली शहरी 05, भीखापाली, कुटेला, लिमगांव, बंदलीमाल, रिमझी, डूमरपाली, तोषगांव, कलेंडा, किसड़ी, छिबर्रा, गेर्रा, सानपंधी,अर्जुंडा,गोहेरापाली,सल्डीह के संचालन हेतु इच्छुक समिति निर्धारित प्रपत्र में  विहित प्रारूप में 25 अप्रैल 2023 तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी रा.सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में पेश कर सकते हंै।

उक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान की आबंटन की कार्रवाई छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के तहत् की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news