महासमुन्द

रामजानकी मंदिर परिसर बसना में 2 दिवसीय अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ
19-Apr-2023 3:14 PM
रामजानकी मंदिर परिसर बसना में 2 दिवसीय अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 अप्रैल।
बसना स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में 2 दिवसीय अष्ट प्रहरी नामयज्ञ का आयोजन राइस मिल परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भजन कीर्तन के साथ नगर भ्रमण कर कलश स्थापना की गई। इस अखंड कीर्तन में समूचा बसना ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में वन विकास निगम के अध्यक्ष व बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह,कृषि उपज मंडी बसना के अध्यक्ष मंजीत सिंह सलुजा,पप्पू आहुजा, रविनायक और अजय अग्रवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने संकीर्तन भगवान की परिक्रमा एवं पूजा अर्चना कर बसना नगर सहित विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि नामयज्ञ संकीर्तन का आयोजन जीवन का सार एवं आधार है। धार्मिक आयोजन हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देता है और सदैव दूसरों एवं जरूरतमंदों की मदद करने की भी प्रेरणा देता है। हरे राम हरे कृष्णा का जाप आज के आधुनिक युग में महामंत्र है। जिसके जपने मात्र से जिंदगी के सारे पाप, दु:ख, खत्म होकर सुख व शांति की प्राप्ति होती है।

कृषि उपज मंडी बसना के अध्यक्ष मंजीत सिंह सलुजा ने कहा हरि नाम संकीर्तन भारत में सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा,  संस्कृति में भगवान चैतन्य प्रभु का आयोजन प्रमुख है।
समाज में शिष्टाचार, नैतिकता, ंस्कार और आपसी भाईचारे ऐसे आयोजन से मिलते हैं। हरि नाम संकीर्तन से मानव समाज में ईश्वर की उपासना, अग्निहोत्र करते माता पिता, आचार्यों की सेवा संदेश मिलता है। इस दौरान राइस मिल एसोसिएशन के सदस्यों, नगर के लोगों सहित कीर्तन प्रेमी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों की उपस्थित रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news