महासमुन्द

गोबर खरीदी की धीमी गति, बेरोजगारी भत्ता में आवेदनों की कम संख्या पर नाराज हुए कलेक्टर
19-Apr-2023 3:27 PM
गोबर खरीदी की धीमी गति, बेरोजगारी भत्ता में आवेदनों की कम संख्या पर नाराज हुए कलेक्टर

कहा-गोठानों में गोबर खरीदी नियमित करें, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण भी समय पर पूरा करेंं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 अप्रैल।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली समय.सीमा की बैठक में समय सीमा पत्रकों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी गोठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी सुनिश्चित करें। महिला समूह को अधिकृत करते हुए गोबर खरीदी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक  मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने गोबर खरीदी की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 2 क्विंटल गोबर खरीदी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि समय.सीमा के पूर्व सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया जाए। वही बेरोजगारी भत्ता आवेदन भी अधिक से अधिक पात्र युवक-युवतियों के लेने के निर्देश दिए हैं। सरायपाली व बसना में बेरोजगारी भत्ता आवेदनों की कम संख्या पर नाराजगी व्यक्त की।

कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर क्षीरसागर ने आगामी निर्वाचन को देखते हुए मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजलीष पानी रैंप अभी से दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति का फोटो पोर्टल पर अपलोड करें। यदि किसी स्थान पर मतदान केंद्र में स्थान परिवर्तन की आवश्यकता है तो उसका प्रस्ताव दें।

शहरी क्षेत्रों में भी इस तरह की आवश्यकता पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पोलिंग पर्सनल सिस्टम में एंट्री करने के तरीके बताए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया को समय.सीमा के साथ प्राथमिकता और गंभीरता के साथ करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में की गई घोषणाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थानों के लिए की गई घोषणाओं पर अमल के लिए समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर चर्चा करें एवं प्रक्रिया के तहत कारवाई पूर्ण करें।
कलेक्टर ने ई.डिस्ट्रिक, डीएमएफ  और मुख्यमंत्री जन चौपाल, जन शिकायत में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने अपनी समीक्षा में राजस्व प्रकरणों के लंबित प्रकरणों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत तहसीलदारों को खाली जमीन पर व बड़े किसानों से मिलकर योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महासमुंद उमेश साहू सहित जिलाधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news