महासमुन्द

स्टेनोग्राफर का रास्ता रोक मारपीट, मामला दर्ज
19-Apr-2023 3:28 PM
स्टेनोग्राफर का रास्ता रोक मारपीट, मामला दर्ज

महासमुंद, 19 अप्रैल। जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायालय महासमुन्द में पदस्थ स्टेनोग्राफर को तीन लोगों ने रास्ता रोककर ओवरटेक किये हो कहकर गालियां देते मारपीट की है। इस मारपीट से स्टेनोग्राफर के सिर में चोट आई है। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

अमावश निवासी दिनेश जोशी ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह जिला न्यायालय एवं सत्र न्यायालय महासमुंद में स्टेनोग्राफर के पद पर पदस्थ है। बीते 17 अप्रैल को वह ड्यूटी से अपने मोटर सायकल में वापस गृह ग्राम अमावश आ रहा था। शाम करीब 7.30 बजे एनएच 53 रोड में नाज ढाबे के पास पहुंचा था कि मोटर साइकिल में सवार तीन व्यक्ति ने रोका और ओवरटेक करते हो कहते हुए अश्लील गालियां देते हुए हाथ, मुक्के, लात घुसों से मारपीट की।

इससे प्रार्थी के सिर में चोंट आई है। मारपीट के बाद तीनों ने अपना-अपना नाम पता भी बताया। शिवा नायक पिरदा, आयुष कंवर सांकरा तथा दिनेश चौधरी भीथीडीह का रहने वाला बताते हुए जान से मारने की धमकी दी और भाग निकले। मामले की शिकायत के बाद महासमुंद पुलिस ने शिवा नायक, आयुष कंवर,  दिनेश चौधरी के खिलाफ  धारा 294, 323, 34, 341, 506 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news