बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जून। ग्राम पीडकीडीह में शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे जमीन चूमती इलेवन केव्ही लाइन की तार की चपेट में आने से खेत में काम पर गई लक्ष्मीबाई पति जलेश्वर साहू (26) की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरा क्षेत्र उबल पड़ा। गुस्साए ग्रामीणों ने नवागढ़ बेमेतरा मार्ग पर बैल गाड़ी खड़ी कर चक्काजाम कर दिया। दोपहर बारह बजे से शुरू चक्काजाम शाम छह बजे तक चला।
लोगों की नाराजगी इस बात से थी कि मृतक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका में एक साल पहले ही खेत में झूल रहे तार को ऊपर करने का आवेदन दिया था। आवेदन के बाद तार ऊपर करना तो दूर कोई जिम्मेदार देखने तक नहीं आया, और वह घटना हो गई जिसका डर था। चक्काजाम में शामिल लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर जहर उगला।
ग्रामीणों का कहना था कि तार नहीं पोल जमीन चूम रहे हैं। सुधार के लिए कोई सुध लेने वाला नहीं है। जो कुछ हुआ वह विभाग की लापरवाही का नतीजा है। मृतका का एक डेढ़ साल का बालक है। जिस खेत में तार जमीन से दो फीट ऊपर है उसमें दो साल से खेती नहीं कर रहे हैं। लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम सुरुचि सिंह, एसडीओपी मनोज तिर्की असहाय नजर आए।
लापरवाही हुई है - टीआई
नवागढ़ टीआई अजय सिन्हा ने बताया कि घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। प्रथम दृष्ट्या घोर लापरवाही के कारण घटना हुई है। पीएम रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर आगे जांच की कार्रवाई तय होगी।
चार लाख व जांच का भरोसा
छह घंटे तक चले चक्काजाम जाम के बाद अधिकारियों ने लिखित में यह आश्वासन दिया की घटना की जांच होगी। जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी। नियमानुसार चार लाख की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
जिम्मेदार पर कार्रवाई तय- संसदीय सचिव
पडक़ीडीह घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि मृतका के परिजनों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। घटना दुखद है। इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उस पर कार्रवाई होगी।
पचास लाख मिले मुआवजा -दयालदास
घटना की सूचना पर पहुंचे पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि यूपी की मौत पर मातम मनाने पचास लाख की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री बघेल इस गरीब महिला जिसका एक संतान है उसे तत्काल पचास लाख की राशि दे। बघेल ने इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार अंतिम सांस ले रही है। नवागढ़ विधानसभा के हर गांव में विद्युत व्यवस्था तहस नहस है। तार तो नहीं उठा पा रहे बिजली बिल हाफ का बयानबाजी कर रहे हैं। घटना की जानकारी पर आसपास के ग्रामवासी बड़ी संख्या में पडक़ीड़ीह पहुंच गए थे।
लाइनमैन निलंबित- ईई
छग राज्य विद्युत मंडल ईई जेएस भटनागर ने बताया कि महिला की मौत के मामले में संबंधित लाइनमैन को निलंबित किया गया है। पीडि़त परिवार को चार लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।