बेमेतरा

बेमेतरा, 4 जून। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम ओटेबंद में शनिवार की सुबह गली में पत्थर रखने की बात को लेकर हुए विवाद के दौरान पड़ोसी युुवक ने एक अन्य युवक व महिला पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल किया। महिला को मामूली चोट पहुंची है, वहीं युवक को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम ओटेबंद में गली में रोशन साहू द्वारा दो तीन-दिन पूर्व नाली बनाने के लिए पत्थर रखा गया था जिसे लेकर पड़ोसी हिरून साहू के परिवार के लोगों के साथ शनिवार की सुबह बहस हो गया। दोनों पड़ोसियों के बीच मारपीट व विवाद होने के दौरान रोशन साहू ने प्रार्थी हिरून साहू व उसकी मां फुलबाई पर घर के कुल्हाड़ी से हमला किया जिससे हिरेन्द्र साहू के कान के पास चोट पहुंचा है। वहीं फुलबाई को भी चोट पहुंचा है। लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर हमला करने वाले रोशन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रोशन के परिजन महिला कामिन बाई से पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस ने हिरून साहू की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 34 व अन्य धाराओं के तहत अपराध कायम किया है।