राजनांदगांव

पीएम फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी नहीं, किसानों में आक्रोश - द्विवेदी
25-Jul-2023 4:23 PM
पीएम फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी नहीं,  किसानों में आक्रोश - द्विवेदी

राजनांदगांव, 25 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में नित नए निर्णय लिए जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार उसका क्रियान्वयन  समय पर नहीं कर रही है। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

श्री द्विवेदी ने कहा कि इस वर्ष  राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की किसान हितैषी महती योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं किए जाने से किसानों में संशय की स्थिति व्याप्त हो गई है। जबकि पूर्व में  01 जुलाई के पहले ही अधिसूचना जारी हो जाती थी और 01 से 15 जुलाई तक ऋणी अऋणी सदस्यों को प्रीमियम जमा करने का प्रावधान किया जाता था, किंतु  इस वर्ष अभी तक अधिसूचना नहीं जारी किए जाने से किसानों को भारी नुकसान होने का अंदेशा दिख रहा है। 

श्री द्विवेदी ने किसानों के हित में राज्य सरकार से तत्काल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी करने हेतु आग्रह किया है वरना किसानों को साथ लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news