राजनांदगांव

अब ढलान की ओर टमाटर का भाव
17-Aug-2023 11:59 AM
अब ढलान की ओर टमाटर का भाव

   चिल्हर में 40 से 50 रुपए पहुंची कीमत  

 'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

राजनांदगांव, 17 अगस्त। लगभग दो महीने से शीर्ष में पहुंचा टमाटर का भाव अब ढ़लान की ओर है। सब्जी बाजार में चिल्हर में 40 से 50 रुपए प्रति किलो में टमाटर की बिक्री हो रही है। जून के आखिरी सप्ताह से रफ्तार पकड़े टमाटर की कीमतें अब गिरावट की ओर है।

टमाटर रिकार्डतोड़ कीमत पर 250 रुपए किलो तक तक पहुंच गया था। टमाटर के भाव सुनकर लोगों के चेहरे लाल हो गए थे। मध्यम वर्गीय परिवार के लिए टमाटर खरीदना दुश्वारियों से भरा रहा। मध्यमवर्गीय परिवार को टमाटर की कमी भी खल रही थी। किचन में टमाटर लगभग नदारद हो गया था। दीगर प्रांतों से टमाटर की खेप आने की वजह से कीमतों में आसमानी उछाल थी।

बताया जा रहा है कि अब लोकल बाडिय़ों से आंशिक रूप से टमाटर बाजार में पहुंचने लगा है। हालांकि अब भी टमाटर की कीमतें गरीब परिवारों की पहुंच से दूर है। टमाटर का स्वाद चखने के लिए गरीब तबके को सोंचना पड़ रहा है। फुटकर व्यापारियों के मुताबिक बेमौसम बारिश के कारण कई राज्यों में टमाटर की पैदावार को जबर्दस्त नुकसान हुआ है। बारिश के मौसम में हर साल कीमतों में उछाल होती है। परन्तु मौजूदा सीजन में टमाटर ने  पिछले तमाम रिकार्ड तोड़ दिए। टमाटर की कीमतों में अब धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है। बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक कीमत के लिहाज से स्थिति में काफी सुधार आ जाएगा। रोजाना कीमत घटने से टमाटर के खरीददार भी बढ़ गए हैं।

उधर सब्जी-तरकारी के दाम सुनकर लोग औचक हो गए हैं। पत्तेदार सब्जियों के शौकिन लोगों को महंगे दाम पर सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। वहीं दूसरी सब्जियां  भी काफी ऊंचे दाम पर पहुंच गई है। बरबट्टी, ग्वारफल्ली की कीमत सुनकर लोग अवाक रह गए हैं। वहीं लौकी, कुम्हड़ा, भिंड़ी और बैगन की कीमत भी बढ़ते क्रम में है। ऐसे में सब्जी-तरकारी खरीदने के लिए लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। गरीब और मध्यम दर्जे के लोगों के लिए सब्जी का स्वाद चखना सपने जैसा लग रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news