राजनांदगांव

​11 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अंतिम अवसर
08-Sep-2023 4:38 PM
​11 तक मतदाता सूची में नाम  जुड़वाने अंतिम अवसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 सितंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने डोंगरगढ़ विकासखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक शाला बरनाराकला का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधित, स्थानांतरण एवं कटवाने 11 सितम्बर तक अंतिम अवसर मिला है।  उन्होंने मतदाता सूची गांव में छूटे हुए व्यक्तियों का नाम जुड़वाने डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोडऩे के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली तथा डोर टू डोर जागरूकता के माध्यम से नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है।

उन्होंने बीएलओ से कहा कि मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए सभी बीएलओ नागरिकों को जागरूक करें और इसमें अपना योगदान दें। उन्होंने बीएलओ को सक्रिय योगदान देकर भागीदारी निभाने के निर्देश दिए। इसके लिए व्यापक पैमाने पर स्वीप अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news