राजनांदगांव

अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव घर को अपना परिवार माना है - छन्नी साहू
08-Sep-2023 4:41 PM
अपने निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव घर को अपना परिवार माना है - छन्नी साहू

 विधायक ने आधा दर्जन गांवों में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 सितंबर।
प्रशासनिक स्वीकृतियां मिलने के बाद खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रमों में विधायक व्यस्त हैं। वे लगातार क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और इसी दौरान निर्माण कार्यों की आधारशीला रखी जा रहा है। बुधवार को छुरिया विकासखंड के विभिन्न गांवों में भूमिपूजन के कार्यक्रम आयोजित हुए। इन गांवों में स्थानीय प्रतिनिधियों, ग्रामीणों की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां विधायक का स्वागत किए गया जिसके बाद उन्होंने विधि-विधान से विकास कार्यों की आधारशीला रखी।

खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने ग्राम एटमेटा में 6.50 लाख के सामुदायिक भवन, मेटेपार में 5.20 लाख की सीसी रोड एवं 6.50 लाख का सामुदायिक भवन, टेकेहर्रा में 6.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन, छुरियाडोंगरी में 6.50 लाख की स्वीकृति से कर्मा भवन, रामतराई में 5.20 लाख की सीसी रोड, जयसिंह टोला में 2.60 लाख की सीसी रोड एवं हाटबंजारी में 6.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले यादव सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा कि लाखों के कार्यों का निर्माण शुरु होने जा रहा है और इसे देखकर मुझे प्रसन्नता और संतुष्टि होती है। 

इन आयोजनों के दौरान छुरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, छोटेलाल कटेगा, भीखम देवांगन, राजू राजपूत, पुष्पा सिन्हा, दुलचंद साहू, बालसिंह नेताम, मन्नूलाल नेताम, सरपंच पवनबाई धुर्वे, रुपनाथ हारने, पास कुमार मंडावी, सुधीर चंद्रवंसी, लिेश्वर साहू, जनपद सदस्य हेमिन साहू, चंपाबाई, बुधराम निषाद, नरेश कुमार, संत राम, पीताम्बर, कोमल साहू, मंजू बाई, सलेन्द्री सलामे, शांति देवी, सरपंच कविता मंडावी, देवीलाल, भुवनलाल, सरपंच कलाबाई, निलखंठ निषाद, मंशाराम, सरोजबाई, रेखाबाई, लालूराम सिन्हा, राकेश कुमार, रमेश कुमार, रेखाबाई सहित पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news