राजनांदगांव

सफाई के लिए निगम में वर्कशॉप आयोजित
09-Sep-2023 3:35 PM
सफाई के लिए निगम में वर्कशॉप आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर निगम सभागृह में सैप्टिक टैंक, सीवर नेटवर्क में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का वर्कशॉप आयोजित किया गया।

निगम में आयोजित वर्कशॉप में शासन निर्देशानुसार सैैप्टिक टैंक और सीवरेज नेटवर्क की मशीनीकृत सफाई और सम्पूर्ण सुरक्षा उपकरणों का कार्य के दौरान प्रयोग करने संबंधित जानकारी दी गई। वर्कशॉप में बताया गया कि सैप्टिक टैंक एवं इससे संबंधित सीवरेज की सफाई मशीन के माध्यम से किया जाना है, अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से किस प्रकार सफाई की जाएगी,  इसकी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से सफाई कर्मचारियों को दी गई। वर्कशॉप में सैप्टिक टैंक की मेनूअल सफाई नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सुरक्षा उपकरणों को किस प्रकार कार्य के समय सावधानीपूर्वक उपयोग करें, ये भी जानकारी दी गई।

वर्कशॉप में समाजिक न्याय एव आधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के उपक्रम  नेशनल सफाई कर्मचारी फाईनंस एण्ड डवेलपमेंट कारपोरेशन द्वारा सफाई कर्मचारी (कूडा बीनने वालो सहित) स्वच्छकार एवं उनके आश्रित एनएसकेएफडीसी को ऋण योजनाओं की भी जानकारी दी गई। जिसमें उन्हें स्वच्छता कार्य के लिये विभिन्न योजना के तहत न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा की जानकारी दी गई। जिसमें महिलाओं के गई महिला समृद्धि योजना, महिला अधिकारिता योजना, लधु ऋण योजना, मियादी ऋण योजना, शिक्षा ऋण, स्वच्छता उद्यमी योजना, सैनेट्री मार्ट योजना, हरित व्यवसाय योजना एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी गई। जिसमें कम ब्याज दर पर व्यवसाय करने ऋण दी जाएगी। वर्कशॉप में प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा सहित स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड प्रभारी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news