राजनांदगांव

अवैध शराब -गांजा तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
10-Sep-2023 3:32 PM
अवैध शराब -गांजा तस्करी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर। वर्ष 2023 में पुलिस ने अब तक जिले में आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आम्र्स एक्ट, गुण्डा बदमाश व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु ताबड़तोड़ आपराधिक प्रकरण एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया। अवैध शराब माफियाओं  पर आबकारी एक्ट के तहत 659 प्रकरण दर्ज किया गया। जिसमें कुल 6485.61 लीटर शराब कीमती 33,26,186 रुपए जब्त।  वहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत 06 प्रकरण में कुल 17.750 किग्रा गांजा कीमती 1,30,000 रुपए एवं 1.82 मिग्रा ब्राउन शुगर कीमती 40 हजार रुपए जब्त किया। आज की स्थिति में जिले में कुल 88 व्यक्तियों को गुंडा लिस्ट में शामिल कर उन पर सतत निगाह रखी जा रही है। इसी तरह  आम्र्स एक्ट के तहत् 33 प्रकरर्ण दर्ज किए गए हैं। जिसमें 03 फायर आम्र्स एवं 30 धारदार हथियार के हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कुल 306 लाईसेंसी हथियारों में से 259 शस्त्रों को थानों एवं 2 शस्त्र एसडीएम कार्यालय में जमा करवाया गया। 45 शस्त्रों को बैंक गार्ड, व्यवसायिक सुरक्षा गार्ड एवं अन्य सकुनत से बाहर होने के कारण जमा नहीं है। जमा करवाने की कार्यवाही जारी है। वहीं गैर जमानती वारंट के तहत 85 स्थाई वारंटी एवं 1105 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत जिले में धारा 151 जाफौ  के तहत् 497 प्रकरणों में 626 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।  धारा 107, 116(3) जाफौ  के तहत 2109 प्रकरणों में 2657 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। धारा 110 जाफौ के तहत 148 प्रकरणों में 148 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट/आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई व गुंडा बदमाश एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने व वारंट तामिली के लिए आदेशित किया गया था। जिसके तहत जिले में अभियान चलाकर अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है एवं अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है । वर्ष 2023 में अब तक जिले में आबकारी एक्ट के तहत् देशी शराब 501 प्रकरणों में 3826.43 लीटर शराब कीमती 26,77,240 रुपए,  विदेशी शराब 158 प्रकरणों में 2659.18 लीटर शराब कीमती 6,48,946 रुपए  कुल 659 प्रकरण में कुल 6485.61 लीटर शराब कीमती 33,26,186 रुपए जब्त किया गया।  एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा के 04 प्रकरणों में 17.750 किग्रा गांजा कीमती 1,30,000 रुपए जब्त  एवं 01 प्रकरण में 14 नग गांजा पौधा कीमती 10 हजार रुपए जब्त किया गया। इसके साथ ही ब्राउन शुगर के 01 प्रकरण में 1.82 मिग्रा   ब्राउन शुगर कीमती 40000 रुपए जब्त कुल नारकोटिक्स एक्ट के तहत 06 प्रकरणों में 1,80,000 रुपए जब्त किया गया।  आज की स्थिति में कुल 88 व्यक्तियों को गुंडा लिस्ट में शामिल कर उन पर सतत् निगाह रखी जा रही है।  आम्र्स एक्ट के तहत् 33 प्रकरर्ण दर्ज किए गए हैं।  जिसमें 03 फायर आम्र्स एवं 30 धारदार हथियार के प्रकरण हैं।

 आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी

मिली जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कुल 306 लाईसेंसी हथियारों में से 259 शस्त्रों को थानों मे एवं 2 शस्त्र एसडीएम कार्यालय में जमा करवाया गया 45 शस्त्रों को बैंक गार्ड, व्यवसायिक सुरक्षा गार्ड एवं अन्य सकुनत से बाहर होने के कारण जमा नहीं है। जमा करवाने की कार्रवाई जारी है।

गैर जमानती वारंट के तहत् 85 स्थाई वारंटी एवं 1105 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत् जिले में धारा 151 जाफौ  के तहत 497 प्रकरणों में 626 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। धारा 107, 116(3) जाफौ  के तहत् 2109 प्रकरणों में 2657 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। धारा 110 जाफौ  के तहत् 148 प्रकरणों में 148 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आपराधिक तत्वों के खिलाफ  कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news