राजनांदगांव

महापौर ने दी आस्था को डीएसपी बनने की बधाई
10-Sep-2023 4:00 PM
महापौर ने दी आस्था को डीएसपी बनने की बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम गत दिनों जारी किए, जिसमें राजनांदगांव  की आस्था डीएसपी बनीं। आस्था शर्मा की सफलता से उनके परिवार एवं समाज में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में महापौर हेमा देशमुख ने आस्था के घर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दी।

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शहर के जीवन कॉलोनी में रहने वाली आस्था शर्मा ने डीएसपी बनकर राजनांदगांव शहर और जिले का गौरव बढ़ाया है। सालभर पहले ही आस्था महिला पर्यवेक्षक बनकर राजनांदगांव में ही पदस्थ हुई थी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बुधवार को परीक्षा परिणाम जारी किया। जिसमें आस्था ने संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया है।

आस्था के पिता गौरी शंकर शर्मा सहकारिता विभाग दुर्ग में ऑडिटर रहे, जो बालोद जिले से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आस्था की माता गृहिणी हैं। साथ ही आस्था 5 भाई एवं बहनों में सबसे बड़ी हैं। उनकी 3 छोटी बहनें एवं 2 भाई भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने महिला पर्यवेक्षक बनने के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और आज अपने संघर्ष से डीएसपी बनी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news