राजनांदगांव

विश्वास ही आपके और हमारे बीच की सबसे मजबूत कड़ी है - छन्नी
10-Sep-2023 4:01 PM
विश्वास ही आपके और हमारे बीच की सबसे मजबूत कड़ी है - छन्नी

निर्माण कार्यों की विधायक ने रखी आधारशीला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर। छुरिया विकासखंड के लिए शनिवार का दिन सौगातों भरा रहा। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने करोड़ों के निर्माण कार्यों की आधारशीला रखी और इसे क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने छुरिया में नवीन विश्राम गृह का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही तकरीबन 6 करोड़ की लागत की सडक़ों के निर्माण का शुभारंभ भी उनके करकमलों से हुआ।

शनिवार को विधायक छन्नी साहू ने विकासखंड मुख्यालय छुरिया पहुंचकर यहां 60 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित होने वाले नवीन विश्राम गृह का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।

विकास कार्यों के सूची में शामिल 3 करोड़ 57 लाख 64 हजार की लागत से बुचाटोला से धरमूटोला मार्ग में पुल-पुलिया सहित 3.40 किमी सडक़ और 1 करोड़ 95 लाख 17 हजार की लागत से लाताकोड़ो से घोटिया मार्ग में पुल-पुलिया सहित 1.80 किमी के सडक़ निर्माण का भूमिपूजन संपन्न हुआ।

कार्यक्रमों में संबोधित करते छन्नी साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने इस कार्यकाल में जो विकास किया है, उसका कोई सानी नहीं है। मैंने अपने पूरे कार्यकाल में हर तबके और हर गांव की समृद्धि, उन्नति के लक्ष्य पर ही ध्यान केंद्रित रखा। बुनियादी सुविधाओं और संरचना को ठोस बनाना भी इसमें शामिल रहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को भरोसे की सरकार यूं ही नहीं कहा जाता है। यह विश्वास ही हमने अर्जित किया है, जो आपके और हमारे बीच की सबसे मजबूत कड़ी है।

इस अवसर पर प्रकाश यादव, राहुल तिवारी, नेहरू लाल साहू, विपिन यादव, चन्द्रिका वर्मा, एकनाथ सिन्हा, सीमा यादव, पुष्पा सिन्हा, जावेद मेमन, प्रदीप पटेल, अमित अग्रवाल, सलमान खान, मोहसिन खान, अकील मेमन, शकील कुरैशी, भावेश सिन्हा, अनिल बाघमारे, प्रकाश शर्मा, चन्द्रिका वर्मा, शैलेन्द्री सिन्हा, युवना हिरवानी, भीखम देवांगन, कमलेश्वर साहू, प्रदीप पटेल, हौसीलाल साहू, मोहन लाल मंडावी, अश्वनी चन्द्रवंशी, सतलाल चन्द्रावंशी, खिलेश्वरी साहू, मीनाबाई, कामता नंदेश्वर, डीमेश रिवानी, मोहनलाल साहू, उषाबाई, भारती पोर्ते, पटेल अर्जुन सिन्हा, डोमन लाल, रामगोपाल साहू, श्रवण मण्डावी, हिरदे राम, रज्जू राम मंडावी, उदेराम चन्द्रवंशी, गौतम मंडावी, हीरा सिंग, मनोज कुमार साहू आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news