राजनांदगांव

संभागायुक्त कांवरे ने ली राजनीतिक दलों की बैठक
10-Sep-2023 4:02 PM
संभागायुक्त कांवरे ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

 11 तक होगा नए मतदाताओं के नाम जोडऩे, संशोधित एवं विलोपन का कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर। संभागायुक्त महादेव कांवरे ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत शनिवार को कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह उपस्थित रहे।

संभागायुक्त कांवरे ने बताया कि कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11 सितंबर तक विशेष अभियान के तहत नये मतदाताओं के नाम जोडऩे, संशोधित एवं विलोपन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने निर्धारित आयु 18 वर्ष पूर्ण करने के लिए 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 में विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में शिकायत एवं समस्याओं के निराकरण के लिए नागरिक कॉल कर सकते हैं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बीएलए की नियुक्ति करने कहा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर में मतदान कराने की सुविधा दी गई है। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि रेंडमाइजेशन और कमीशनिंग के समय रहे। जिससे उसकी पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सके।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 2-2 मतदान केन्द्रों में सबसे कम उम्र के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही संगवारी, दिव्यांग, आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने बताया कि कल 11 सितंबर तक विशेष अभियान के तहत नये मतदाताओं के नाम जोडऩे, संशोधित एवं विलोपित करने की प्रक्रिया चल रही है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति का निराकरण 28 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में 5-5 संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसमें महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों के दल द्वारा मतदान संपन्न कराया जाएगा। बैठक में एसडीएम अरूण वर्मा, तहसीलदार  मनीष वर्मा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि महेन्द्र शर्मा,  विष्णु लोधी, भगवती प्रसाद वर्मा, राणा संदीप सिंह, ओंकार प्रसाद कंवर, रविन्द्र सिंह, श्री भूपेश तिवारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news