धमतरी

मवेशियों की तस्करी करते 3 गिरफ्तार
25-Oct-2023 7:27 PM
मवेशियों की तस्करी करते 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 25 अक्टूबर। गौवंश की अवैध तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को मगरलोड पुलिस ने  गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 4.6.10 पशु परिरक्षण अधिनियम 1951के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा विधानसभा चुनाव एवं आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए संदिग्ध वाहनों एवं अवैध तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सतत् निगाह रख लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी तारतम्य में  22 अक्टूबर को टाटा पिकअप क्र. सीजी 05 डी 1159 में 5 बछड़ों को ठंूस कर बिना किसी दाना पानी के कुरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे। प्रार्थी द्वारा रोककर पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने से प्रार्थी मनोज कुमार ध्रुव के लिखित आवेदन पर धारा 4.6.10 पशु परिरक्षण अधिनियम 1951 का पाये जाने से आरोपियों  के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त वाहन में 5 बछड़ा का परिवहन करने के संबंध में को वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने से उक्त 5  बछड़ा एंव घटना में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। जब्त 5  बछड़ा का पशु चिकित्सा अधिकारी मगरलोड से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।

आरोपी मनोज कुमार नेताम (40)कांकेर, केशोलाल नेताम (58)कांकेर,  मिथलेश कुमार  साहू (18 ) गिरौद थाना मगरलोड जिला धमतरी छग का कृत्य अपराध धारा 4,6,10 पशु परिरक्षण अधिनियम 1951 का पाये जाने से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news