राजनांदगांव

अनुशासन व एकाग्रता के साथ खेले, शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करें - कुलबीर
09-Jan-2024 3:57 PM
अनुशासन व एकाग्रता के साथ खेले, शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करें - कुलबीर

संकुल स्तरीय खेलकूद में हिमानी बनी चैम्पियन

राजनांदगांव, 9 जनवरी। ग्राम मुडपार में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए। उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई कर विजेताओं को पुरस्कृत किया।

समापन अवसर पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा िक खेल में हार और जीत लगा रहता है। खेल भावना के साथ अनुशासन और एकाग्रता के साथ खेलना चाहिए और अपने लक्ष्य को निर्धारित करते आगे बढऩा चाहिए। इसी तरह खेल के साथ-साथ शिक्षा भी जरूरी है। वहीं शिक्षकों के बताएं मार्ग व एक-एक शब्द को आत्मसात करें तो कामयाबी हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता।

इस दौरान मनीष साहू, महेश साहू, योगेन्द्र दास वैष्णव, कुंदन चंद्राकर, कृतलाल पटेल, सरपंच कलेन्द्री यादव, उपसरपंच जितेन्द्र साहू, खेमचंद साहू, अजय मसीह, हमेश्वर साहू, ओकेश साहू, दिलीप साहू, गोपाल साहू, चुरामन साहू, युवराज यादव आदि उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news