कोरिया

धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग, कांग्रेस ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
24-Jan-2024 7:49 PM
धान खरीदी की तिथि बढ़ाने की मांग, कांग्रेस ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 24 जनवरी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व पूर्व विधायक अंबिका सिंहदेव ने धान खरीदी की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कोरिया को सौंपा।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जिले के धान खरीदी केन्द्रों में किसान धान बेचने को लेकर परेशान हो रहे हैं। किसानों का कहना है कि टोकन लेने के लिए  जा रहे हैं, परन्तु जिले के समस्त धान खरीदी केंद्रों द्वारा 19 जनवरी 2024  धान बिक्री के लिए टोकन कटना बन्द कर दिया है।  धान खरीदी केंन्द्र के प्रबंधकों से बात करने पर कहा गया कि हमारा 31 जनवरी तक का लिमिट पूरा हो गया है। हम धान खरीदी नहीं कर सकते। यह किसानों के साथ सरासर अन्याय है ।

समिति प्रबंधक द्वारा एक रजिस्टर बनाकर किसानों का नाम लिख लिया जा रहा है, और कहा जा रहा कि यदि शासन धान खरीदी की अवधि बढ़ाती है तो हम टोकन देंगे। जबकि धान खरीदी व टोकन कटाने का समय 31 जनवरी 2024 तक है, तो किसानों को टोकन क्यों नहीं दिया जा रहा है और उसका धान क्यों नहीं खरीदी की जा रही है और यह कौन सी लिमिट है जिसके कारण दिनाँक 19 जनवरी 2024 से धान खरीदी का टोकन कटना बन्द कर दिया गया है। जबकि शासन ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की लिमिट रखी हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को  किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाये जाने एवं किसानों का धान खरीदने के लिए आवश्यक निर्देश जारी कराने के लिए चि_ी लिखकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  प्रदीप गुप्ता, महामंत्री बृजवासी तिवारी, विकास श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, हीरालाल साहू, वीरेंद्र सोनी, आशीष अग्रहरी, विजय सिंह, बिहारी रजवाड़े, धीरज सिंह, एवम अनेक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news