कोरिया

3 आम चुनाव में भाजपा एक बार, कांग्रेस को 2 बार जीत
03-Mar-2024 2:24 PM
3 आम चुनाव में भाजपा एक बार, कांग्रेस को 2 बार जीत

स्थानीय 22 दावेदारों को दरकिनार कर भाजपा से सरोज

क्या चौथी बार कांग्रेस फिर डॉ. चरणदास महंत पर विश्वास जताती है या कोई और

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 मार्च।
आम चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।  भाजपा ने कोरबा संसदीय क्षेत्र के स्थानीय 22 दावेदारों को दरकिनार करते हुए दुर्ग से आने वाली भाजपा की पूर्व सांसद सरोज पांडेय को उम्मीदवार बना दिया है। परिसीमन के बाद बीते 3 लोकसभा चुनाव में भाजपा सिर्फ एक बार जीती, जबकि कांग्रेस को 2 बार जीत मिली। भाजपा के टिकट की घोषणा के बाद पहली डॉ. चरणदास महंत 5 मार्च को कोरिया के दौरे में आ रहे हैं, महाशिवरात्रि पर्व कोरिया में ही मनाएंगे। अब देखना है क्या चौथी बार कांग्रेस फिर डॉ. चरणदास महंत पर विश्वास जताती है या किसी और को मैदान में उतारती है।

वर्तमान में कोरबा संसदीय सीट पर कांग्रेस का कब्जा है, कोरबा संसदीय सीट में कोरिया की तीन विधानसभा सीट भी शामिल है। भाजपा ने शनिवार शाम कोरबा संसदीय सीट पर भाजपा का बड़ा चेहरा सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है। नाम की घोषणा के बाद सिर्फ सोशल मीडिया में सरोज पांडेय के समर्थन में पोस्ट देखे गए, वहीं किसी को भी सडक़ पर उतर कर जश्न मनाते नहीं देखा गया। 

वैसे कोरिया में विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है, कांग्रेस सरकार जाने के बाद किसी तरह का बदलाव लोगों को भी नजर नहीं आ रहा है। विधानसभा चुनाव 24 जैसा जोश नजर नहीं आ रहा है। सब कुछ वैसा का वैसा है जिससे आम लोगों और कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर कोई खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है। 

कोरबा संसदीय सीट पर भाजपा की जीत का प्रतिशत अच्छा नहीं है। जिसे देखते हुए कांग्रेस अपनी रणनीति में बदलाव कर तीसरी बार इस सीट को जीतने में जुट गई है। डॉ. चरणदास महंत और उनके परिवार का कोरबा संसदीय सीट पर कब्जा है। 

तीसरी बार ब्राहम्ण उम्मीदवार
भाजपा ने तीसरी बार ब्राहम्ण उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, इस सीट पर भाजपा ने परिसीमन के बाद वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में करूणा शुक्ला को उतारा था, उन्हें डॉ. चरणदास महंत ने हराया था, उसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिनंद दुबे को उतारा उन्हें डॉ. चरणदास महंत की पत्नी  ज्योत्सना महंत ने हराया, इसके बाद अब एक बार फिर ब्राहम्ण उम्मीदवार सरोज पांडेय को मैदान में उतारा है। वर्ष 2014 में भाजपा ने ओबीसी उम्मीदवार डॉ. बंशीलाल महतो को उतारा था जिन्होने डॉ. चरणदास महंत को हरा दिया था। अब देखना है इस बार भाजपा को जीत मिलती है या हार का सामना करना पडता है।

वर्ष 2009 में कांग्रेस जीती
वर्ष 2009 में भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा की करूणा शुक्ला को 32995 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 30115, मनेन्द्रगढ विधानसभा से करूणा शुक्ला को 25311 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 28440, बैकुंठपुर विधानसभा से करूणा शुक्ला को 31327 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 37528 मत मिले थे। इस चुनाव में डॉ. चरणदास महंत को जीत मिली थी और उन्हेे यूपीए सरकार में कृषि राज्य मंत्री बनाया गया था।

मोदी लहर में भाजपा जीती
वर्ष 2014 में भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा के बंशीलाल महतो को 48354 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 44757, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से बंशीलाल महतो को 39639 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 36619, बैकुंठपुर विधानसभा से बंशीलाल महतो को 48219 और कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को 44217 मत मिले थे। इस चुनाव में बंषीलाल महतो ने कांग्रेस के डॉ. चरणदास महंत को हरा दिया था।

मोदी लहर के बाद भी कांग्रेस जीती
वर्ष 2019 मेंं भरतपुर सोनहत विधानसभा से भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को 66729 और कांग्रेस की ज्योत्सना महंत को 45081, मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से ज्योतिनंद दुबे  को 45086 और कांग्रेस के ज्योत्सना महंत को 40703, बैकुंठपुर विधानसभा से ज्योतिनंद दुबे को 63178 और कांग्रेस के ज्योत्सना महंत को 49555 मत मिले थे। इस चुनाव में कांग्रेस की ज्योत्सना महंत ने भाजपा के ज्योतिनंद दुबे को हरा दिया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार के रहते डॉ. चरणदास महंत को कोरिया से बड़ा झटका लगा था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news