कोरिया

जंगल में जुआ, 14 गिरफ्तार
02-Apr-2024 2:35 PM
जंगल में जुआ, 14 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 2 अप्रैल।
पुलिस अधीक्षक कोरिया पर चौकी बचरापोड़ी थाना बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत घुटरीनदाई पहाड जंगल में अवैध रूप से जुआरियों को जुआ खेलते हुए कोरिया पुलिस ने पकड़ा है। 

आरोपियों को पुलिस के मूवमेंट की भनक न लगे इसके लिए पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार ने एसपी ऑफिस, सायबर सेल एवं रक्षित केंद्र बैकुंठपुर की एक संयुक्त टीम तैयार कर छापेमारी हेतु उक्त स्थान पर भेजा, जहां पर जुआरियों द्वारा रूपये पैसा लगाकर हार जीत का दांव जुआ खेला जा रहा था। 

मुखबिर के बताए स्थान पर कोरिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर 14 आरोपी पुष्पराज (39), मो. असरफ (47), अफजल अली (46), जमरीददीन (52), अरूण कुमार बंजारा (45), भुवन दास (57), कालीचरण दास (54), मो0 अनीश (50), विनोद हंसराजानी (49), सहादत अली (54), ऋषभ सोनी (25), यशवंत यादव (40), लकी पराशर (38), शिवानंद तिवारी (38) के पास से 1 लाख 42 हजार रूपये नगदी, 13 मोबाइल कीमती 85 हजार रूपये, 11 मोटर सायकल व 3 चार चक्का वाहन कीमती 15 लाख कुल रकम 17 लाख 27 हजार को जब्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 03 जुआ अधिनियम के तहत थाना बैकुंठपुर में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर कोरबा और एमसीबी जिलों से हैं और उनके दीगर जिलों में पुराने अपराधों का भी पता चल रहा है।

खिलाने वाला पकड़ से बाहर
पुलिस ने जुआ को लेकर बड़ी कार्रवाई की है, परंतु इस खेल का मुख्य सरगना अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है, सूत्रों की माने तो कई महीनों से जारी इस जुआ के खेल का आयोजक पुलिस की पकड़ से अब तक बाहर है। बिना पुलिस के संरक्षण के इतना बड़ा जुआ का खेल होना असंभव है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news