कोरिया

दिन भर की पूछताछ के बाद ईडी अफसर सीईओ मिर्झा को साथ ले गए
01-Mar-2024 8:56 PM
दिन भर की पूछताछ के बाद ईडी अफसर सीईओ मिर्झा को साथ ले गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 1 मार्च।
अंतत: बैकुण्ठपुर सीईओ राधेश्याम मिर्झा को ईडी की टीम लेकर रवाना हो गई। सीईओ की  गिरफ्तारी को लेकर ईडी ने किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया, पर फिलहाल वो ईडी की कस्टडी में बिलासपुर की ओर रवाना हो गए। दिनभर चली कार्रवाई को लेकर शहर में हडक़ंप मचा रहा।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में पहली बार ईडी की दबिश पड़ी। दो कार में आये ईडी के अफसर औऱ सीआरपीएफ के जवानों ने 2 घंटे तो सिर्फ सीईओ की खोज की, सुबह 7 बजे उन्हें जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में मिले, जहां साढ़े 9 घंटे की पूछताछ के बाद साथ ले गए।

साढ़े 9 घण्टे चली पूछताछ के बाद सीईओ ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के ड्राइवर राजू को बुलवाने को कहा, जिसके बाद राजू के आने पर सीईओ की इनोवा कार में सीईओ को बिठाया गया उनके साथ एक ईडी के अधिकारी और दूसरी गाड़ी में ईडी के अधिकारी और कुछ सीआरपीएफ के जवान और तीसरी कार में कुछ अधिकारी मौजूद रहे।  सीईओ को कस्टडी में लेकर जा रहे ईडी के अधिकारियों से सीईओ को गिरफ्तार करने का सवाल किया गया, परंतु उन्होंने किसी भी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news