कोरिया

ऑनलाइन ठगी, 2 आरोपी बंदी
15-Feb-2024 11:05 PM
 ऑनलाइन ठगी, 2 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 15 फरवरी। ऑनलाइन ठगी के 2 अंतरराज्यीय आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 कोरिया की उप पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने अन्तरराज्यीय ठग गिरोह पर कार्रवाई का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया।  श्रीमती ठाकुर ने बताया कि थाना चरचा के तहत धारा 420 भादवि एव 66 (ग) (घ) आईटी एक्ट के प्रकरण के प्रार्थी सोनई सिंह ने मामला  दर्ज कराया कि जीवा हर्बल हेल्थ केयर में लकी ड्रॉ लगा, जिसमें द्वितीय पुरस्कार मिला है, दिये गये नंबर पर फोन किया तो लकी ड्रॉ में मिले गाड़ी चाहिये तो रजिस्ट्रेशन के लिए 5,500 रुपये लगेगा और बीमा के लिये 12,000 रु. लगेगा और ऑल इण्डिया परमिट के लिये 25,500 रु. लगेगा कहा था।

अलग-अलग आरोपी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर प्रार्थी से अलग-अलग अकाउण्ट में पैसा माँग रहे थे। प्रार्थी ठगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गया।

 पुलिस अधीक्षक कोरिया ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, आरक्षक सजल जायसवाल थाना चरचा से प्रधान आरक्षक अरविन्द कौल एवं राजेश रागड़ा को नियुक्त किया। जिस पर तत्परता दिखाते हुए टीम ओडिशा के थाना पिरहट से रतिकांता को अन्य जगहों में प्रकरण के आरोपियों की पता कर 2 आरापियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

 आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 4 मोबाईल, 2 एटीएम कार्ड, 2  सीम जब्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news