कोरिया

कोरिया में उत्साह के साथ मतदान, दिखा जोश
07-May-2024 3:03 PM
कोरिया में उत्साह के साथ मतदान, दिखा जोश

मतदान केंद्रों में लंबी-लंबी कतारें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर (कोरिया), 7 मई।
लोकतंत्र का महापर्व आज पूरे कोरिया जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। कोरिया के कई केंद्रों में सुबह 5 बजे से मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए।

मंगलवार को सुबह से मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई। इन दिनों जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण भी लोग सुबह वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे, कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के खरवत के दोनों मतदान केंद्रों में काफी भीड़ देखी गई।

जिला प्रशासन की माने तो जिले के सभी 228 मतदान केंद्रों में व्यवस्थित तरीके से मॉक पोल कराने के बाद सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रारम्भ हो गया है।

गर्मी के मद्देनजर सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में मतदाता पंहुचकर कतारबद्ध हो गए हैं और सुगमता और उत्साह से मतदान प्रारम्भ हो गया है। सभी जगहों पर मतदाता के लिए पेयजल, छाया सहित विश्राम स्थल बनाए गए हैं।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह ने सभी मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान कर महापर्व में सहभागी होने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने किसी भी असुविधा की स्थिति में पीठासीन अधिकारी को समस्या से अवगत कराने का अनुरोध किया है।

उन्होंने प्रत्येक कोरिया वासी से अपील की है कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन कोरिया पूरी तरह से सजग और तैयार है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news