कोरिया

सराफा दुकान में चोरी, एमपी के 4 बंदी
22-Feb-2024 6:32 PM
सराफा दुकान में चोरी, एमपी के 4 बंदी

  11 किलो चांदी के जेवर बरामद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया),  22 फरवरी। कोरिया जिले के थाना पटना अंतर्गत ग्राम रनई स्थित लालकुवर ज्वेलर्स एण्ड मेटालाइज शोरूम का शटर के लॉक को तोडक़र चोरी  के आरोप में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक कोरिया  सूरज सिंह परिहार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि चोरी के कुछ ही घंटों के बाद चोरी हुई सभी सामग्री बरामद कर ली गई है। 

उन्होंने घटना के बाद टीम गठित की, पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का बारीक निरीक्षण कर चोरों को पकडऩे एवं चोरी हुए सामानों को बरामद करने के लिए आवश्यक विवेचना प्रारम्भ की गई। सर्वप्रथम दुकान मालिक ने बताया कि 18 फरवरी को रात्रि में 1.30 से 3 बजे के बीच मकान स्थित शो-रूम का शटर का लॉक तोडक़र चांदी एवं अन्य आभूषण के जेवरात कुल रकम 4 लाख 14 हजार रूपये का चोरी किया गया है, साथ ही डिब्बे एवं जार को जिसमें ज्वेलरी रखा हुआ था, उसे बाहर फेंक दिया गया है। 

कोरिया पुलिस की टीम ने सभी संदेहियों से पूछताछ करना प्रारम्भ किया और उच्च स्तरीय विवेचना में महज कुछ ही घंटों में दिनांक 21 फरवरी  को सभी चोरी के आरोपी जगदीश बसोर,  दलसाय बसोर, रामस्वरूप उर्फ गोपी, धर्मेंद्र बसोर को गिरफ्तार कर उनके पास से 11.5 किलो ग्राम चांदी एवं 1.400 किलोग्राम आर्टिफिशल आभूषण कुल जुमला रकम 4 लाख 14 हजार रूपये एवं चोरी में संलिप्त वाहन टाटा इंडिका कार वाहन क्रमांक रूक्क 66 ष्ट 2719 को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पटना में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया गया है।

चोरों ने किस प्रकार दिया चोरी को अंजाम 
कोरिया पुलिस की टीम द्वारा थाना पटना प्रभारी शीतल सिदार एवं उनकी टीम द्वारा आरोपियों से वारदात करने के तरीके की पूछताछ  की। जिस पर उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को सिंगरौली से कुदरगढ़ में दर्शन के बहाने चोरी की नीयत से भैयाथान आये। भैयाथान में ज्वेलरी शॉप में चोरी का प्रयास करने पर वहां के दुकान मालिक और अन्य लोगों को भनक लगी, जिनके द्वारा पकडऩे का प्रयास किया गया लेकिन सभी  आरोपी वहा से भाग निकले। आगे चलकर गाड़ी पंचर होने से उसे बनवाने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वह भैयाथान से पटना आ गए। 

18 फरवरी को पटना में ट्रैक्टर की सहायता से गाड़ी को टो करके सूरजपुर आ गए। गाड़ी के बनने के बाद 18 फरवरी की रात रनई में सबसे पहले एक शाप में मेंटल एवं ज्वेलरी शाप बॉसपारा में चोरी का प्रयास किये, किन्तु उक्त दुकान में बर्तन की सामग्री होने से वहां चोरी नहीं किये, फिर इसके बाद लालकुवर ज्वेलर्स एन्ड मेटालाइज में शटर का लॉक तोडक़र चोरी किए, जिसमें इन्होंने अपने गाड़ी चालक धर्मेंद्र को आगे इंतजार करने को कहा और शेष 3 चोरी के आरोपी चेन बनाकर सभी सामान को दुकान से बाहर निकलकर लगभग 7-8 किलोमीटर पैदल चले, फिर गाड़ी में बैठकर भाग निकले।

मप्र के सिंगरौली के निकले आरोपी
कोरिया पुलिस की टीम द्वारा सभी स्थानों का बारीकी से निरीक्षण कर सभी आरोपियों के पता तलाश के लिए जांच पड़ताल किया गया। चारों आरोपियों के जिला सिंगरौली मप्र के होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस आधार पर तत्काल एक टीम उन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सिंगरौली जाकर सभी आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news